दिल्ली सरकार के विभागों में फेरबदल हुआ है. कालकाजी से विधायक आतिशी को वित्त और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है. फेरबदल को मंजूरी से जुड़े केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने गुरुवार को मंजूरी दे दी. आतिशी के पास पहले से शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी है.
देशभर में आज बकरीद (Eid-al-Adha) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. तमाम मस्जिदों में बड़ी तादाद में नमाजी इकट्ठा हुए. लोगों ने ईद की नमाज अता की और एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बकरीद की बधाई देते हुए देश में सुख और समृद्धि के साथ सामाजिक सौहार्द की कामना की है.
लुटियंस दिल्ली स्थित औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम रोड कर दिया गया है. औरंगजेब लेन सेंट्रल दिल्ली में अब्दुल कलाम रोड को पृथ्वीराज रोड से जोड़ती है. NDMC ने एक बैठक में इस सड़क का नाम बदलने को मंजूरी दे दी. NDMC के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि औरंगजेब जैसे आक्रमणकारी इस लायक नहीं थे कि उनके नाम पर एक सड़क या गली का नाम रखा जाए. एनडीएमसी ने अगस्त 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंचे. वे राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं और अपनी यात्रा के दौरान राहत शिविरों का दौरा करेंगे और इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे. इस बीच विष्णुपुर के पास हिंसा की आशंका के कारण उनके काफिले को पुलिस ने रोक दिया. फिर राहुल गांधी हेलिकाप्टर से चुराचांदपुर पहुंचे और वहाँ राहत शिविरों का दौरा किया.
उत्तराखंड में भूस्खलन के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 बंद हो गया है. बद्रीनाथ और हेमकुंड जाने वाले यात्री बीच में फंसे हैं.
अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का रजिस्ट्रेशन गुरुवार सुबह जम्मू के भगवतीनगर बेस कैंप में शुरू हो गया. बाबा बर्फानी गुफा में पूजा-अर्चना के लिए तीर्थयात्रियों का शहर में पहुंचना शुरू हो चुका है. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ मनदीप कुमार भंडारी ने कहा कि अब तक तीन लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने देश भर के विभिन्न केंद्रों पर यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है. तीर्थयात्री पहलगाम और बालटाल, दोनों रास्तों से 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर तक पहुंचेंगे.
पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद से मिलने के लिए सहारनपुर जिला अस्पताल पहुंचे हैं. आजाद को बुधवार शाम अज्ञात हमलावरों ने यूपी के देवबंद में गोली मार दी थी. जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने कहा है कि इस घटना की जांच चल रही है.
मानसून की शुरुआत के बाद से बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण मुंबई में कुल नौ लोगों की मौत हो गई है. नौ में से दो लोगों की जान मैनहोल में बह जाने से गई, जबकि चार की मौत इमारत गिरने और तीन लोगों की जान पेड़ गिरने की वजह से गई है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत के मामले में प्राथमिक साक्ष्य जमा किए जा रहे हैं. सालियन सेलिब्रिटी मैनेजर थीं. उन्होंने कहा, "सबसे पहले, उपलब्ध जानकारी अफवाहों पर आधारित थी. हालांकि, कुछ व्यक्तियों ने दावा किया कि उनके पास पर्याप्त सबूत हैं... हम उनके पास गए और उनसे सबूत जमा करने के बारे में बात की है."
पिछले महीने भाजपा छोड़ने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए अनुभवी आदिवासी नेता नंद कुमार साय को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. ये कैबिनेट स्तर का पद है.
अब क्रेडिट कार्ड के जरिए विदेशी खर्च पर कोई TCS यानि टैक्स कलेक्टेड ऐट सोर्स नहीं कटेगा. सालाना 7 लाख तक के विदेशी खर्च पर कोई TCS नहीं लगेगा. हालांकि, 7 लाख से ज्यादा के रेमिटेंस पर बढ़ा हुआ TCS लगेगा. वित्त मंत्रालय ने 1 जुलाई से लागू होने वाले TCS नियम को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है. नई TCS दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी.
जगन्नाथ रथ खींचने की रस्म के दौरान ओडिशा में तीन लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए. रथों के बिजली के तार के संपर्क में आने से क्योंझर में दो और कोरापुट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुरी में रथ की रस्सी टूटने से छह लोग घायल हुए हैं.