TOP HEADLINES OF TODAY: 30 नवंबर 2023 गुरुवार की बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से 25,000 तक बढ़ाने की परियोजना का शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने इस दौरान महिला किसान ड्रोन केंद्र का उद्घाटन किया. यह महिला किसानों को कृषि उद्देश्यों के लिए ड्रोन मुहैया करके उन्हें सशक्त बनाने में मदद करेगी.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • COP28 विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक दुबई की दो दिवसीय यात्रा पर होंगे. प्रधानमंत्री अपने कई समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे."
     
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से 25,000 तक बढ़ाने की परियोजना का शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने इस दौरान महिला किसान ड्रोन केंद्र का उद्घाटन किया. यह महिला किसानों को कृषि उद्देश्यों के लिए ड्रोन मुहैया करके उन्हें सशक्त बनाने में मदद करेगी.
     
  • तेलंगाना में दोपहर 3 बजे तक 51.8% मतदान हुआ है. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. इस बार 2290 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं.  यहां मुख्य मुकाबला बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच में है.
     
  • युगांडा क्रिकेट टीम ने 2024 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. जिम्बाब्वे की टीम बाहर हो गई है.
     
  • गुजरात में मिथाइल अल्कोहल युक्त दूषित सिरप पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है वहीं 2 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने फूड और ड्रग्स विभाग के साथ मिलकर इस सिरप की जांच शुरू की है. सूत्रों का मानें तो यह सिरप अहमदाबाद की जुहापुरा इलाके में एक फैक्ट्री में बन रहा था, जहां से बिचौलियों के माध्यम से यह ग्रामीण इलाकों तक पहुंचा.
     
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
     
  • आजतक-AXIS MY INDIA के Exit Poll के मुताबिक 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है. सर्वे के मुताबिक राज्य में कांग्रेस को 40 से 50 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 36 से 46 सीटें मिलने का अनुमान है. POLSTRAIT के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 111 से 121 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 106 से 116 सीटें मिल सकती हैं.
     
  • संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार 4 दिसंबर से शुरू हो गया. लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचते ही बीजेपी सांसदों ने 'तीसरी बार मोदी सरकार' और 'बार-बार मोदी सरकार' के नारे लगाए.

Read more!

RECOMMENDED