TOP HEADLINES OF TODAY: 28 नवंबर 2023 मंगलवार की बड़ी खबरें

उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूर जल्द बाहर आ सकते हैं. सुरंग के अंदर 55 मीटर से ज्यादा खुदाई पूरी हो चुकी है. अब 2 मीटर से भी कम की ड्रिलिंग बची है. मौके पर एंबुलेंस का काफिला तैनात है. बचाव दल गद्दे और दूसरे सामान के साथ सुरंग में पहुंच चुकी है.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST
  • उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूर जल्द बाहर आ सकते हैं. सुरंग के अंदर 55 मीटर से ज्यादा खुदाई पूरी हो चुकी है. अब 2 मीटर से भी कम की ड्रिलिंग बची है. मौके पर एंबुलेंस का काफिला तैनात है. बचाव दल गद्दे और दूसरे सामान के साथ सुरंग में पहुंच चुकी है.
     
  • ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट को लेकर एएसआई ने कोर्ट से तीन हफ्ते का वक्त और मांगा है. एएसआई की ओर से अनुरोध किए जाने पर कोर्ट ने इसके पहले 10 दिनों का अतिरिक्त समय दिया था और आज वाराणसी कोर्ट में पूरी रिपोर्ट पेश होनी थी. हालांकि, एएसआई ने एक बार फिर कोर्ट से फाइनल सर्वे रिपोर्ट जमा करने के लिए और समय मांगा है.
     
  • देश की राजधानी दिल्ली में मौसम हल्की बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है. आसमान में काले बादल छाए हैं, ठंडी हवाएं चल रही हैं. इसके साथ ही प्रदूषण के कहर से भी लोगों को राहत मिली है. उत्तर भारत में आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
     
  • केरल के कोल्लम जिले के पूयाप्पल्ली इलाके से एक छह साल की लड़की सोमवार शाम को लापता हो गई थी. 20 घंटे की तलाश के बाद केरल पुलिस को को कामयाबी मिली है. घटना के कुछ घंटे बाद मुख्यमंत्री ने पुलिस को घटना की जल्द से जल्द जांच करने का निर्देश दिया था.
     
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले भाजपा और सहयोगी दलों की विधायक दल की विधानमंडल दल की बैठक चल रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और के.पी. मौर्य बैठक में मौजूद हैं.
     
  • दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को भारतपे के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट करने के मामले मे अश्‍नीर ग्रोवर की माफी सशर्त स्‍वीकार कर ली है. कोर्ट ने कहा कि वह अश्नीर ग्रोवर के आचरण से स्तब्ध है और उसके आदेशों का उल्लंघन करने के लिए 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
     
  • कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 9 दिसंबर को विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. वे इंडोनेशिया, सिंगापुर और मलेशिया का दौरा करेंगे.
     
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति से अपना मतदाता पहचान पत्र प्राप्त किया.

Read more!

RECOMMENDED