बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने के मामले में अब नई जज सुनवाई करेंगी. मामले की सुनवाई कर रहे जज ACMM हरजीत सिंह जसपाल के दूसरी अदालत में ट्रांसफर होने के बाद अब मामले की सुनवाई नई जज ACMM प्रियंका राजपूत करेंगी. राउज ऐवन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 4 और 6 जनवरी होगी.
भारत में कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के 21 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 19 केस गोवा, महाराष्ट्र और केरल के एक-एक केस हैं.
राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी गई है. भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी समेत 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न सम्मान के लिए भारत के दो युवा बैडमिंटन स्टार को चुना गया है.
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने ऋषिकेश में हुए चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति रवींद्र मैथानी की एकल पीठ में हुई. कोर्ट ने कहा कि यह एक संगीन अपराध है. अभी तक निचली अदालत में जितनी भी गवाही हुई है उनके बयानों में भी इसकी पुष्टि हुई है की घटना के समय इन अभियुक्तियों की मौजूदगी घटनास्थल पर थी.