Tourist Police Station: अलग से सुनी जाएंगी पर्यटकों की शिकायतें, आंध्र प्रदेश में शुरू हुए 20 टूरिस्ट पुलिस स्टेशन, जानें किस तरह करेंगे काम 

अब पर्यटकों की शिकायतें अलग से सुनी जाएंगी. आंध्र प्रदेश में 20 टूरिस्ट पुलिस स्टेशन शुरू किए गए हैं. इनकी मदद से अब पर्यटकों की परेशानियों का निजात किया जाएगा.

Tourist Police Station
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST
  • प्रशिक्षित पुलिसकर्मी चलाएंगे पुलिस स्टेशन 
  • पुलिस विभाग में किए जा रहे हैं सुधार 

पर्यटकों की शिकायतों को अब आसानी से सुना जा सकेगा. इसके लिए टूरिस्ट पुलिस स्टेशन खोले गए हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को राज्य के अलग-अलग जिलों में 20 महत्वपूर्ण धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर पर्यटक पुलिस स्टेशनों का शुभारंभ किया है. अमरावती में कैंप ऑफिस से पुलिस थानों की वर्चुअल रूप से शुरुआत हुई. ये एक तरह से एडिशनल पुलिस स्टेशन होंगे जिनमें पर्यटकों की शिकायतों पर ध्यान दिया जाएगा. 

प्रशिक्षित पुलिसकर्मी चलाएंगे पुलिस स्टेशन 

बताते चलें कि पर्यटक पुलिस स्टेशन विशेष रूप से प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों द्वारा चलाए जाएंगे.  और एक सब-इंस्पेक्टर या एएसआई रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में चलाएं जाएंगे. स्थानीय पुलिस स्टेशनों से जुड़े हर पर्यटक पुलिस स्टेशन में महिला कांस्टेबलों सहित छह पुलिसकर्मी होंगे. यह अपनी तरह का पहला प्रयोग है. इससे पर्यटकों को जो भी परेशानी होगी उसका अलग से निजात किया जा सकेगा. 

पर्यटकों की सुरक्षा बढ़ेगी 

इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए, सीएम जगन मोहन रेड्डी ने सुझाव दिया कि संबंधित पुलिस अधिकारियों के संपर्क नंबर सभी पर्यटक पुलिस स्टेशनों पर प्रमुखता से प्रदर्शित किए जाएं. इस पहल से उम्मीद जताई जा रही है कि इससे पर्यटन सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही साथ राज्य में पर्यटकों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ेगी.

पुलिस विभाग में किए जा रहे हैं सुधार 

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से पुलिस विभाग में कई सुधार किए गए हैं. जैसे लगभग 1,20,00,000 महिलाओं द्वारा दिशा ऐप डाउनलोड किया गया, जो राज्य में पुलिस द्वारा महिलाओं को दी जा रही मदद को दर्शाता है. साथ ही पुलिस सेवाएं अब गांव और वार्ड सचिवालयों के माध्यम से लोगों के लिए उपलब्ध हैं. इतना ही नहीं बल्कि सरकार ने पुलिस स्टेशनों में जीरो-एफआईआर सिस्टम भी शुरू किया है, जहां रिसेप्शनिस्ट पहले शिकायतकर्ताओं से बात करेंगे. 

20 जगहों पर शुरू हुए हैं ये पुलिस स्टेशन 

नए लॉन्च किए गए पर्यटक पुलिस स्टेशन अब विशाखापत्तनम में आरके बीच, वाईएसआर जिले के वोंटीमिट्टा में श्री कोडंडा राम स्वामी मंदिर, काकीनाडा जिले के पिथापुरम में कुक्कुटेश्वर स्वामी मंदिर, राजमुंदरी में पुष्कर घाट, द्वारका तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में काम करना शुरू कर देंगे. इसके अलावा कृष्णा जिले में एलुरु जिला, मंगिनापुडी बीच और मोपिदेवी मंदिर, एनटीआर जिले में इंद्रकीलाद्री मंदिर और भवानी द्वीप, एसपीएसआर नेल्लोर जिले में पेन्चलकोना में मायपादु बीच और श्री पेनुसिला लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर, नंद्याला जिले में महानंदी और अहोबिलम मंदिर, मंत्रालयम में राघवेंद्र स्वामी मंदिर कुरनूल जिले में, अन्नामय्या जिले में हॉर्सले हिल्स और सत्य साईं जिले में लेपाक्षी मंदिर में भी पर्यटक पुलिस स्टेशन शुरू हो गए हैं. 

(अपूर्वा की रिपोर्ट)


 

Read more!

RECOMMENDED