Mahakumbh 2025: केवल थल पर ही नहीं जल पर भी रहेगा प्रशासन का कड़ा सुरक्षा पहरा, चलने वाली नावों के लिए यातायात प्लान तैयार.. सुरक्षा बलों के साथ तैनात रहेंगे गोताखोर भी

महाकुंभ 2025 में प्रशासन यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हर प्रकार के इंतजाम कर रहा है. ऐसे में एक ऐसा रोड मैप भी तैयार किया गया है जिससे यहां चलने वाली नावों की सुरक्षा की भी जा सके. साथ ही NDRF, SDRF और गोताखोरों को भी तैनात किया जाएगा.

Mahakumbh 2025
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला कहा जाता है. इसके सफल आयोजन के लिए प्रशासन युद्धस्तर पर जुटा हुआ है. सरकारी एजेंसियां का पूरा जोर इन दिनों महाकुंभ से जुड़ी हर व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने में है. खासकर महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन चौकस है. यही वजह है कि जल पुलिस ने भी महाकुंभ के दौरान संगम पर चलने वाली नावों के लिए यातायात प्लान तैयार किया है. यह प्लान कमोबेश सड़क के ट्रैफिक प्लान की तर्ज पर बनाया गया है.

क्या है तैयारी
महाकुंभ के दौरान 4 हजार से ज्यादा नावें गंगा और यमुना की लहरों पर चलेंगी. इन नावों के आने-जाने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए 12 किलोमीटर में नदी यातायात और सुरक्षा प्रबंधन की तैयारी की जा रही है. 

जल पुलिस के एसीपी के मुताबिक अभी यमुना नदी में 4 किलोमीटर लंबी रिवर लाइन का निर्माण किया जा रहा है. जबकि आठ किलोमीटर लंबी रिवर लाइन का निर्माण गंगा नदी पर होगा. साथ ही 12 किलोमीटर के क्षेत्र में 17 सब स्टेशनों और एक फ्लोटिंग ट्रैफिक कंट्रोल स्टेशन भी स्थापित किया जाएगा ताकि नावों का संचालन आसानी से हो.

साथ ही नौसेना, NDRF, SDRF और पीएसी की टीमें भी तैनाती होंगी. जिनके प्रोफेशनल गोताखोर संगम पर तैनात होंगे. जो जरूरत पड़ने पर लोगों को डूबने से बचाने का काम करेंगे.

क्यों सुरक्षा की तैयारियां है इतनी कड़ी
महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ श्रद्धालुओें के आने का अनुमान है जिनकी सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पहले ही अलर्ट पर हैं. ये सतर्कता तब और बढ़ गई, जब खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने महाकुंभ को निशाना बनाने की धमकी दी. जिसके बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश खुद प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने पूरे मेला क्षेत्र में घूमकर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया.

क्या है 7 लेयर सिक्योरिटी
इस बार महाकुंभ के लिए 7 लेयर सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है. जिसके तहत जमीन से लेकर आसमान तक चौकसी बरती जाएगी. इस काम में हाईटेक सुरक्षा उपकरणों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि, सुरक्षा में चूक की कोई गुंजाइश बाकी न रहे.

 

Read more!

RECOMMENDED