Train Accident बताकर वीडियो वायरल कर रहे लोग, यूजर्स का दावा जारी है बचाव कार्य.. जानिए पूरी सच्चाई

लखनऊ में ट्रेन हादसे के नाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. जिसमें ट्रेन की कुछ बोगियों में लगी आग और वहां चल रहे बचाव कार्य को देखा जा रहा है. वीडियो को शेयर कर कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि लखनऊ में 26 दिसंबर को ट्रेन हादसा हुआ है, जिसमें कई लोगों की जान गई है.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

यूपी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में धूं-धूं कर जलते एक ट्रेन के डब्बे के ऊपर दूसरा डब्बा चढ़ा हुआ है. वीडियो को लखनऊ में 26 दिसंबर 2024 को हुए हादसे का बताकर लगातार शेयर किया जा रहा है.

क्या दिख रहा है वीडियो में
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन की कुछ बोगियों में आग लगी है और वहां बचाव कार्य चल रहा है. ऐसे में वायरल वीडियो का सच और झूठ जानना जरूरी हो गया था. लेकिन सर्च के दौरान हमें कोई ऐसी आधिकारिक रिपोर्ट नहीं मिली जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो सके. 

हाल-फिलहाल में अगर वाकई लखनऊ में इस तरह का कोई हादसा हुआ होता तो ये अपने आप में बड़ी खबर होती और हर आधिकारिक मीडिया आउटलेट्स पर ये सुर्खियों में होता लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला.

वीडियो का फैक्ट चेक
इसके बाद फैक्ट चेक टीम ने वायरल वीडियो के हर फ्रेम को गौर से देखा. इस दौरान हमें वीडियो की सत्यता पर संदेह हुआ. अगर इतना बड़ा हादसा हुआ है तो फिर वहां अफरा-तफरी का माहौल क्यों नहीं दिख रहा है क्योंकि इस तरह के हालात में घटनास्थल पर मौजूद हर शख्स भागता हुआ नज़र आता है. लेकिन यहां बड़े ही आराम से हर काम को किया जा रहा है. ऐसे में हमें वायरल वीडियो की सत्यता के दावे पर शक हुआ लिहाजा ऐसे में हमने इसे सवालों की कसौटी पर कसा.

वीडियो की पड़ताल
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल शुरू की. सर्च के दौरान हमें वायरल वीडियो जैसा ही एक वीडियो मिला जिसे 20 दिसंबर 2024 को पोस्ट किया गया था. वीडियो पर लिखे टेक्स्ट में तो इसे रेल हादसा ही बताया गया है, मगर कैप्शन में लिखा है कि ये लखनऊ में हुई रेल हादसे की मॉक ड्रिल है.

इस जानकारी के आधार पर खोजने पर हमें कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें लखनऊ में 20 दिसंबर को हुई इस मॉक ड्रिल के बारे में बताया गया है. इन न्यूज रिपोर्ट्स में वायरल वीडियो से मिलती-जुलती तस्वीरें भी मौजूद हैं.

दरअसल ये मॉक ड्रिल लखनऊ के आलमबाग रेलवे स्टेशन पर हुई थी. इसमें एक ट्रेन हादसे का नाट्य रूपांतरण किया गया था और सुरक्षाकर्मियों को राहत-बचाव कार्य की ट्रेनिंग दी गई थी.

 

Read more!

RECOMMENDED