देश की पहली रैपिड रेल की शुरुआत मार्च से होने जा रही है. साहिबाबाद से गाजियाबाद के दुहाई के 17 किलोमीटर पर रैपिड रेल 160 km प्रति घंटे से रफ्तार भरती नजर आई थी. अब रैपिड रेल के दूसरे चरण के काम पर भी तेजी नजर आ रही है. दुहाई से मुरादनगर तक करीब 4 किमी ट्रैक पर ट्रायल शुरू किया है, अभी ये ट्रैक पर स्पीड 15 किमी प्रति घंटा है, पर जैसे-जैसे ट्रायल फेस आगे बढ़ेगा इसकी स्पीड को भी और बेहतर किया जाएगा.
रोजाना किया जा रहा है पहले फेज का ट्रायल
इसमें दुहाई से मुरादनगर के पहले 4 km के ट्रैक के निरीक्षण और रैपिड रेल के परिचालन के हिसाब से बेहद महत्वपूर्ण माना जा सकता है. बुधवार को शुरू हुए इस दूसरे फेज के ट्रायल के साथ रैपिड रेल ने 15 किमी की स्पीड से दो बार फेरे लगाए. पहले फेज का ट्रायल का रोजाना किया जा रहा है NCRTC का प्रयास है कि पहले फेस के बाद दूसरे फेस जो की मेरठ तक के सफर आसान बनाने में योगदान देगा उसके ट्रायल को भी जल्द से जल्द से पूर्ण रूप से शुरू किया जाए.
17 किलोमीटर तक उठाएं रैपिड रेल का लुत्फ
मार्च से रैपिड रेल पटरियों पर रफ्तार भरती नज़र आएगी. साहिबाबाद स्टेशन से गाजियाबाद के दुहाई स्टेशन तक के 17 किलोमीटर पर पहली बार रैपिड रेल का लुत्फ आप ले सकेंगे. साहिबाबाद से गाजियाबाद के दुहाई तक 17 किलोमीटर तक प्रायॉरिटी सेक्शन की शुरुआत इस साल मार्च में होने जा रही है. इसमें 5 स्टेशन हैं साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो.
दिल्ली मेरठ ट्रेन में सफर के दौरान रफ्तार मिलेगी, आरामदायक सफर भी होगा और दिल्ली का विस्तार भी होगा. दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों को इंतजार है रैपिड रेल का जिससे उनका सफर बेहद आरामदायक और बेहतर होगा.