झारखंड के रामगढ़ जिले से किडनैपिंग की एक सनसनीखेज मामले की तस्वीर सामने आई है. जहां दो दोस्तो ने मिलकर एक दोस्त को किडनैप कर लिया. दोनों किडनैपर दोस्तों ने न सिर्फ ठेकेदार दोस्त को एक बंद कमरे में हाथ पैर बांध कर रखा था बल्कि मुंह को भी टेप से बंद कर दिया था. साथ ही बंदूक की नोंक पर उससे पचास लाख रुपए की फिरौती का डिमांड कर रहे थे. साथ ही पैसे ना मिलने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे.
क्या है मामला
बिहार के पूर्णिया के एक ठेकेदार धनंजय कुमार को झांसे में लेकर पटना के दो दोस्तों ने उन्हें रामगढ़ बुलाया और रामगढ़ से उसे किडनैप कर लिया. दोनों किडनैपर दोस्त ठेकेदार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाजार टांड के माउंट लिट्रा स्कूल के पास एक घर में बंधक बना कर रखे हुए थे. साथ ही रिवाल्वर के नोक पर 50 लाख फिरौती की डिमांड कर रहे थे. इस दौरान धनंजय के मोबाइल से वे लोग अपने अकाउंट में करीब ₹50000 भी ट्रांसफर कर चुके थे.
कैसे बच पाया पाड़ित
दोनों किडनैपर दोस्त धनंजय को बंद कर कहीं बाहर निकल गए थे, मौका पाकर किसी तरह धनंजय ने अपने मुंह से टेप हटा कर कमरे के खिड़की पास जाकर बचाओ-बचाओ चिल्लाया. जैसे ही आवाज सुन कुछ लोग सामने गए तो धनंजय ने बताया कि मुझे किडनैप करके यहां रखा गया है. आपलोग पुलिस को फोन कर दीजिए. लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी.
इसी दौरान दोनों किडनैपर वहां बंद कमरे को खोल कर जैसे अंदर गए, पीछे से रामगढ़ पुलिस ने दोनों किडनैपर को लोडेड पिस्तौल के साथ धर दबोचा. पुलिस ने इनके पास से पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया. साथ ही नशे का इंजेक्शन भी बरामद किया है. इसके अलावा एक ब्लेक स्कॉर्पियो को भी जब्त किया गया है.
क्या कहना है पुलिस का
पुलिस दोनों अपहरण कर्ताओं से पूछताछ कर रही है. दोनों अपहरण कर्ता बिहार के बख्तियारपुर के रहने वाले हैं. इस मामले में ऑफ कैमरा रामगढ़ थाना इंचार्ज कृष्ण कुमार ने बताया कि ठेकेदार को झांसा देकर अपहरण कर लिया था.
-राजेश वर्मा की रिपोर्ट