प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. कृषि मंत्रालय ने किसानों के स्टेटस चेक करने को लेकर नियम बदल दिया है. अब मोबाइल नंबर के जरिए पैसा आने की जानकारी नहीं ले सकते हैं. अकाउंट में पैसा आया या नहीं आया, इसकी जानकारी के लिए बैंक अकाउंट नंबर या आधार नंबर जरूरी है.
पहले किसान मोबाइल नंबर, आधार नंबर या अकाउंट नंबर तीनों में से किसी का इस्तेमाल करके स्टेटस जान लेता था. लेकिन अब सरकार ने इस नियम को बदल दिया है. मोबाइल नंबर से स्टेटस जानना आसान था. कोई भी आसानी से पैसे को लेकर जानकारी हासिल कर सकता था. लेकिन इस नियम के बदल जाने से अब किसानों को बैंक अकाउंट और आधार नंबर याद रखना जरूरी हो गया है.
क्यों बदला गया नियम-
दरअसल पहले मोबाइल नंबर से कोई भी किसी के खाते की जानकारी हासिल कर लेता था. लेकिन गोपनीयता बनाए रखने के लिए कृषि मंत्रालय ने ये कदम उठाया है. अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का स्टेटस वही चेक कर सकता है, जिसके पास अकाउंट नंबर और आधार नंबर होगा.
31 मई को भेजी गई थी 11वीं किस्त-
31 मई को किसान निधि योजना की 11वीं किस्त का पैसा भेजा गया. 10 करोड़ 73 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में पैसा भेजा गया है. अभी भी कई किसानों का 11वीं किस्त का पैसा रुका हुआ है. किसा का आधार की वजह से तो किसी का करेक्शन पेंडिंग होने की वजह से पैसा खाते में नहीं गया है.
कैसे चेक करें का स्टेटस-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा आपको अकाउंट में पहुंचा है या नहीं. इसको जानने का तरीका बहुत आसान है. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे अकाउंट में पैसे के पहुंचने की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: