गुजरात को बड़ा तोहफा! मुंबई और गुजरात के केशोद के बीच शुरू हुई पहली फ्लाइट, पर्यटकों को भी होगा फायदा

इससे बिजनेस और टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा गुजरात के विकास को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. केंद्रीय मंत्री ने हीरासर और धोलेरा में दो नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट्स की भी घोषणा की है.

Flight
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST
  • बिजनेस और टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
  • दो नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट भी होंगे स्थापित 

अब जो लोग केशोद से मुंबई जाने की सोच रहे हैं उनके लिए नई फ्लाइट शुरू की गई है. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को इसे हरी झंडी दिखाई है. दरअसल ये फ्लाइट 'उड़े देश का आम नागरिक (UDAN)' प्रोग्राम के तहत शुरू की गई है. जूनागढ़ जिले में गुजरात के केशोद और मुंबई के बीच पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई गई है. केंद्र सरकार के मुताबिक, इससे बेहतर एयर कनेक्टिविटी और पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके अलावा राज्य के विकास में और तेजी लाई जाएगी. 

बिजनेस और टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

मीडिया से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "हम मानते हैं कि इस उड़ान कनेक्टिविटी के साथ, कम्यूटेशन फैसिलिटी की उपलब्धता से यहां ज्यादा यात्रियों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी. इससे बिजनेस और टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा गुजरात के विकास को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.”

दो नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट भी होंगे स्थापित 

बता दें, केंद्रीय मंत्री ने हीरासर और धोलेरा में दो नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट्स की भी घोषणा की है. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "हमने गुजरात को पांच नई फ्लाइट दी हैं. अहमदाबाद से अमृतसर, रांची, आगरा, पोरबंदर से मुंबई और राजकोट से मुंबई के लिए.  हिरासर और धोलेरा में भी दो नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट स्थापित किए जाएंगे, जिसमें ₹ 1,405 करोड़ और ₹ 1305 करोड़ की लागत आएगी. इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे.


 
 

Read more!

RECOMMENDED