सोशल मीडिया पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का एक इंटरव्यू खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के जरिए ये दावा किया किया जा रहा है कि नितिन गडकरी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तारीफ की है. केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने राहुल गांधी को बड़ी शख्सियत बताया है.
इस वायरल वीडियो में एंकर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सवाल करती हैं कि आप राहुल गांधी को किस तरह से देखते हैं. इसके जवाब में नितिन गडकरी राहुल गांधी की तारीफ करते हैं. उनको बड़ी शख्सियत बताते हैं.
गुड न्यूज टुडे ने वायरल हो रहे इस वीडियो का फैक्ट चेक किया. क्या सच में नितिन गडकरी ने राहुल गांधी की तारीफ की है? आइए इस दावे की सच्चाई क्या है?
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी राहुल गांधी की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो खूब तेजी से शेयर किया जा रहा है. एक फेसबुक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा कि जननायक ऐसे ही होते हैं जिन्हें दुश्मन भी कम नहीं आंक सकते हैं.
इस वीडियो के जरिए कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि नितिन गडकरी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तारीफ की और उन्हें एक बड़ी शख्सियत बताया. इस वीडियो में गडकरी ये कहते हुए सुने जा रहे हैं कि दूर से मैं जिन्हें छोटा समझ रहा था, उनके नजदीक जाकर मुझे पता चला कि वो बहुत बड़े हैं. पहली नजर में ऐसा ही लग रहा है कि गडकरी ने राहुल गांधी की तारीफ की है.
क्या है सच्चाई?
गुड न्यूज टुडे की फैक्ट चेक टीम ने सबसे पहले वायरल हो रहे बयान को गौर से सुना. वायरल वीडियो को देखने से ऐसा लग रहा है कि इसे काट-छांटकर वायरल किया गया है. नितिन गडकरी किस संदर्भ में ऐसा कह रहे हैं वो हिस्सा आधा-अधूरा नजर आ रहा है.
नितिन गडकरी ने अगर वाकई में राहुल गांधी की खुलकर तारीफ की होती तो ये अपने आप में बड़ी खबर होती. मीडिया आउटलेट्स पर ये सुर्खियों में होता लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला. सही बात जानने के लिए गुड न्यूज़ टुडे की फैक्ट चेक टीम ने अपनी तहकीकात शुरू की.
गडकरी ने की तारीफ?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर पता चला कि नितिन गडकरी ने ये इंटरव्यू एक आधिकारिक न्यूज़ चैनल को दिया था. न्यूज चैनल के यूट्यूब चैनल पर 10 अक्टूबर, 2024 को पूरा इंटरव्यू अपलोड किया गया था. इस वीडियो के 26 मिनट 57 सेकेंड पर नितिन गडकरी से पूछा जाता है कि आप राहुल गांधी को किस तरह से देखते हैं?
इसके जवाब में वो कहते हैं कि मैं सबको अच्छे तरीके से देखता हूं. मेरी सबके बारे में यही राय है. आपको मालूम नहीं होगा कम्युनिस्ट पार्टी के पॉलित ब्यूरो एबी बर्धन नागपुर के थे. मैंने उन्हें बचपन से देखा. मेरे लिए वो आइकॉन थे. किसान संगठन में शरद जोशी थे. उनसे मुझे बहुत सीखने को मिला. मैं उन्हें मानता हूं.
वीडियो फेक या सच?
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पत्रकार के सवाल के जवाब में ऐसा कुछ नहीं बोला जो वायरल वीडियो में दिखाया गया है. इस इंटरव्यू के आखिर में 27 मिनट 48 सेकंड पर गडकरी कहते हैं कि मैंने एक बात देखी कि जिन लोगों को मैं दूर से बहुत बड़ा समझ रहा था. उनके नजदीक जाने के बाद मुझे पता चला कि वे छोटे हैं और दूर से जिन्हें मैं छोटा समझ रहा था. उनके नजदीक जाकर मुझे पता चला कि वो बहुत बड़े हैं.
इससे ये साफ है कि नितिन गडकरी के मूल इंटरव्यू के वीडियो में कांट-छांट करके इस तरह से बनाया गया है जिससे ऐसा लगे कि गडकरी ने राहुल गांधी की तारीफ की है. नितिन गडकरी ने राहुल गांधी की तारीफ की है. हमारी पड़ताल में ये दावा पूरी तरह से झूठ साबित हुआ है.