पूरी दुनिया में स्पेशल एबिलिटी के साथ प्रति दिन लाखों बच्चे जन्म लेते हैं. बड़े होते-होते इन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इनके भविष्य की फिक्र करते हुए मुंबई के कांदिवली इलाके में एक अनोखा सुपरमार्केट है, जहां इन्हें रोजगार योग्य बनाने में मदद की जा रही है.
इस सुपरमार्केट का उद्देश्य स्पेशल एबिलिटी वाले बच्चों को योग्यता प्रदान करना है, जो उन्हें रोजगार योग्य बनने में मदद करेगा. इस सूपर मार्केट में 18 साल से ज्यादा के लोग आ सकते हैं और इस ऊर्जा सुपरमार्केट में मार्केट चलाने की ट्रेनिंग ले सकते हैं.
मार्ट ने खींचा स्थानीय निवासियों का ध्यान
ऊर्जा सुपरमार्केट के खुलने के एक हफ्ते के अंदर ही मार्ट ने स्थानीय निवासियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, यहां लोग लगातार पहुंच रहे हैं और स्पेशल एबिलिटी वाले लोगों को काम करते देख काफी खुश हैं, इस सुपरमार्केट में इन्हें हर काम सिखाया जा रहा है.
सिखाया जा रहा है हर तरह का काम
इन्हें यहां बिल बनाना, लोगों को सामान देना, सामान सही से रखना और भी कई चीजें सिखाई जा रही हैं. यह सुपरमार्केट मनोवैज्ञानिक और विशेष शिक्षक डॉ मिहिर पारेख और उनकी पत्नी पूजा पारेख द्वारा लॉन्च किया गया है, जोकि 2008 से विशेष जरूरतों वाले बच्चों के साथ काम कर रहे हैं.
इस सुपरमार्केट का उद्देश्य बच्चों को विशेष योग्यता प्रदान करना है, जोकि उन्हें रोजगार योग्य बनने में मदद करेगा. इसके खुलने के एक हफ्ते के अंदर ही मार्ट ने उन स्थानीय निवासियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
ये भी पढ़ें: