UP Gonda train accident: गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 3 की मौत, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, कई ट्रेनों के रूट बदले

यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 3 AC समेत 15 बोगियां पटरी से उतर गईं. हादसे में दो बोगियां पूरी तरह पटरी से उतर गईं. हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई है और 30 घायल हैं.

UP Gonda train accident
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 18 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Dibrugarh Express) की 3 AC समेत 15 बोगियां पटरी से उतर गईं. हादसे में दो बोगियां पूरी तरह पटरी से उतर गईं. जिलाधिकारी गोंडा ने बताया कि इस हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई है और 30 घायल हैं. हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. यह हादसा आज दोपहर 2:37 बजे के करीब उस वक्त हुआ जब यह ट्रेन चंडीगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ की तरफ जा रही थी.

 रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इस हादसे में ट्रेन के एसी डिब्बे डिरेल (Train Derailment) होकर पलट गए. इस हादसे के बाद एक तरफ जहां राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस रूट से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया है. साथ ही साथ यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. बचाव अभियान की निगरानी के लिए रेलवे और स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद गोंडा से दुर्घटना राहत चिकित्सायान दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों की मदद एवं अन्य जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

इन स्टेशनों पर खोले गए हैं हेल्पलाइन नंबर:

गोंडा - 8957400965
लखनऊ- 8957409292
सीवान-  9026624251
छपरा-   8303979217
देवरिया सदर- 8303098950
सोनपुर- 06158262299
हाजीपुर- 8252912078
बरौनी- 8252912043
समस्तीपुर-8102918840
समस्तीपुर-06274232131

इन ट्रेनों को किया गया है डायवर्ट

  • 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का रूट चेंज कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है.

  • 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का रूट बदलकर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है.

  • 12555 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रूट बदलकर वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.

  •  12553  वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रूट बदलकर बढ़नी-गोंडा  के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.

  • 12565  बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का रूट बदलकर वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या कैंट– बाराबंकी जं. के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.

  • 12557  सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रूट बदलकर वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या कैंट– बाराबंकी जं. के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.

  • 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस का रूट बदलकर वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी. 

  • 19038 अवध एक्सप्रेस का रूट बदलकर वाया बढ़नी-गोंडा  के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी. 

  • 22537  कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रूट बदलकर वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी. 

  • 13019  बाघ एक्सप्रेस का रूट बदलकर वाया बढ़नी-गोंडा  के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.


 

Read more!

RECOMMENDED