अगस्त 2024 में आदमखोर भेड़ियों को पकड़वाने के बाद, अक्टूबर 2024 के दौरान बहराइच जिले में भड़की हिंसा के दंगाइयों से निपटने के चलते सुर्खियों में आई डीएम मोनिका रानी को प्रधान मंत्री पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. यूपी की तेजतर्रार आईएएस मोनिका रानी को आगामी 21 अप्रैल को सिविल सर्विस डे पर पीएम मोदी प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित करेंगे.
देश भर के 10 जिलों में शामिल बहराइच यूपी का एकमात्र ऐसा जिला है जिसकी डीएम मोनिका रानी की बहराइच में अनूठी पहल "सेवा से संतृप्तिकरण अभियान" के चलते इसे शामिल किया गया है.
"सेवा से संतृप्तिकरण अभियान"
डीएम मोनिका रानी ने जहां एक ओर बहराइच में सीएम योगी आदित्यनाथ की सर्वोच्च प्राथमिकता जनसमस्याओं का समय से निवारणट कराया, वहीं केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं से असंतृप्त व्यक्तियों को संतृप्तिकरण करने व महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समुदाय की सहभागिता के लिए जिलें में एक अभिनव पहल ‘सेवा से संतृप्तिकरण अभियान" की शुरुआत की.
इस अभियान के तहत डीएम मोनिका रानी ने इंडो नेपाल सीमावर्ती जिले बहराइच के दूरस्थ गांव में सरकार के सभी विभागों से संचालित योजनाओं के स्टॉल लगाकर अपनी व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाया. जिसके बेहद कम समय में सार्थक परिणाम भी सामने दिखाई पड़े.
डीएम मोनिका रानी के इसी कार्य के उत्कृष्ट कार्यान्वयन, विकसित भारत संकल्प यात्रा तथा आकांक्षी जनपद बहराइच के चर्तुमुखी विकास के लिए निर्धारित सूचकांकों में उत्कृष्ट उपलब्धि अर्जित करने के लिए कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, प्रशासनिक सुधार, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2023 के लिए ‘जिले का सम्पूर्ण विकास’ की श्रेणी हेतु प्रधानमंत्री पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है.
कैसे होता है चयन
इस पुरस्कार के चयन के लिए 4 जटिल प्रक्रियाओं स्क्रीनिंग कमेटी, एक्सपर्ट कमेटी, सिटीज़न फीडबैक, एम्वाईड कमेटी की पारखी नज़रो से गुजरने के बाद एक उच्च स्तरीय समिति के द्वारा सम्बन्धित जनपद का भ्रमण कर ज़मीनी हकीकत को परखा जाता है, फिर उसके बाद देश के प्रधानमंत्री के अनुमोदन के बाद चयनित जिलों की सूची को अन्तिम रूप दिया जाता है.
इस अवार्ड की विशेषता यह है कि देश के 700 से अधिक जनपदों में से ‘‘जिले का सम्पूर्ण विकास’’ की श्रेणी के लिए 10 जनपद चयनित किये गये हैं. जिसमें बहराइच उत्तर प्रदेश का अकेला जनपद है जिसे वर्ष 2023 हेतु प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चुना गया है. प्रधानमंत्री पुरस्कार के चयन पर खुशी जताते हुए डीएम मोनिका रानी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों की सराहना करते हुए आभार जताया और इस पुरस्कार को आकांक्षी जनपदवासियों को समर्पित किया है.
(राम बरन चौधरी की रिपोर्ट)