उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)में विधानसभा चुनाव की हलचल अभी शांत ही हुई थी कि अब उच्च सदन यानी विधान परिषद चुनाव (UP Vidhan Parishad) को लेकर सियासी हलचल शुरू हो गई है. 36 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिए 15 मार्च से नामांकन शुरू हो चुके हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे होता है विधान परिषद का चुनाव और कौन इसमें वोट कर सकता है.
दरअसल, केवल 6 राज्यों में विधानसभा के साथ ही विधान परिषद के चुनाव भी होते हैं, जोकि 6 साल के लिए होता है. भारत के 31 राज्यों में से 6 राज्यों में विधान परिषद हैं, इसमें आन्ध्र प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश शामिल हैं.
कैसे होता है विधान परिषद का चुनाव
क्या है MLC और MLA के बीच अंतर
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां विधान परिषद चुनावों के लिए 15 मार्च से नामांकन शुरू होने हैं. पहले चरण के लिए 19 मार्च तक नामांकन किए जाएंगे. 21 मार्च यानी आज नामांकन पत्रों की जांच होगी और 23 मार्च तक आप नामांकन वापस ले सकते हैं.
ये भी पढें: