UP Nikay Chunav Result 2023 Updates: यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी का दबदबा, नगर पालिका में 99 और नगर पंचायत में 200 सीटों पर बढ़त

Nikay Chunav Parinam 2023 Updates: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2023 के लिए वोटों की गिनती चल रही है. नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. 75 जिलों की 760 नगर निकायों के लिए दो चरण में 4 मई और 11 मई को वोट डाले गए थे. इसमें से 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायत हैं.

यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी को बड़ी बढ़त
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

यूपी निकाय चुनाव के वोटों की गिनती चल रही है. रुझानों में नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत में बीजेपी को बढ़त मिल रही है. 17 नगर निगम में बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. इसके अलावा 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायतों में भी बीजेपी का दबदबा दिखाई दे रहा है. निकाय चुनाव के लिए दो चरण 4 मई और 11 मई को वोट डाले गए थे.

UP Nikay Chunav Result 2023 Updates:

लखनऊ से बीजेपी की मेयर उम्मीदवार सुषमा खरकवाल 41 हजार वोटों से जीतीं.

सहारनपुर में महापौर पद पर बीजेपी उम्मीदवार की जीत

नगर पालिका में बीजेपी 99, एसपी 37, बीएसपी 19 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे

नगर पंचायत में बीजेपी 200, एसपी 80, बीएसपी 39 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे

प्रयागराज में नगर पंचायतों की 8 में से 4 सीटों पर समाजवादी पार्टी को बढ़त

अयोध्या में महापौर पद पर बीजेपी उम्मीदवार गिरीशपति त्रिपाठी की जीत.

199 नगर पालिका में से 88 पर बीजेपी को बढ़त

नगर पालिका परिषद में समाजवादी पार्टी को 36 सीटों पर बढ़त

नगर पालिका में बीएसपी को 22 सीटों पर बढ़त

नगर पंचायत में 166 सीटों पर बीजेपी, 71 सीटों पर एसपी, 34 सीटों पर बीएसपी और 7 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त

गाजियाबाद मेयर सीट पर बीजेपी की सुनीता दयाल को 90 हजार वोटों से जीत मिली

झांसी नगर निगम में बीजेपी उम्मीदवार बिहारी लाल आर्य की जीत

87 नगर पालिका में बीजेपी, 41 में एसपी, 23 में बीएसपी, 5 में कांग्रेस को बढ़त

130 नगर पंचायत में बीजेपी, 69 में एसपी, 30 में बीएसपी, 3 में कांग्रेस को बढ़त

आगरा से बीएसपी उम्मीदवार लता वाल्मीकि 22 हजार वोटों से आगे चल रही हैं

एक नगर निगम में बीएसपी का उम्मीदवार आगे

रुझानों में नगर निगम में समाजवादी पार्टी का नहीं खुला खाता

199 नगर पालिका में से 101 पर बीजेपी को बढ़त

नगर पालिका परिषद में समाजवादी पार्टी को 37 सीटों पर बढ़त

नगर पालिका में बीएसपी को 19 सीटों पर बढ़त

नगर पालिका में कांग्रेस को 6 सीटों पर बढ़त

544 नगर पंचायत में से 97 पर बीजेपी को बढ़त

समाजवादी पार्टी को 48 नगर पंचायत में बढ़त

बीएसपी को 18 नगर पंचायत में बढ़त

कांग्रेस को सिर्फ एक नगर पंचायत में बढ़त

रुझानों में 17 नगर निगमों में से 16 में बीजेपी आगे

कुछ देर में रुझान आने लगेंगे.

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है.

कब हुई थी वोटिंग-
यूपी निकाय चुनाव 2023 में 760 नगर निकायों के लिए दो चरण में वोट डाले गए थे. पहले चरण की वोटिंग 4 मई को हुई थी, जबकि दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोट डाले गए थे. पहले चरण में 10 नगर निगमों के लिए वोटिंग हुई थी, जबकि दूसरे चरण में 7 नगर निगमों के लिए वोट डाले गए थे. पहले चरण में 37 जिलों और दूसरे चरण में 30 जिलों में वोटिंग हुई.

ये हैं 17 नगर निगम-
उत्तर प्रदेश में 17 नगर निगम हैं. इसके 5 साल के कार्यकाल के लिए वोट डाले जाते हैं. इसमें आगरा, अलीगढ़, शाहजहांपुर, वाराणसी, सहारनपुर, अयोध्या, बरेली, फिरोजाबाद, प्रयागराज, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, झांसी, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर और मथुरा शामिल हैं. शाहजहांपुर में नगर निगम के लिए पहली बार वोट डाले गए हैं.

ये भी पढ़ें:
 

Read more!

RECOMMENDED