साइबर क्राइम पर प्रहार! स्मार्ट के साथ मॉर्डन और टेक्निकल तौर पर मजबूत होगी उत्तराखंड पुलिस

उत्तराखंड पुलिस के IT प्रभाग के कार्मिकों का संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी. जिससे उत्तराखंड पुलिस के आईटी विभाग को और भी सशक्त किया जा सके.

स्मार्ट के साथ मॉर्डन और टेक्निकल तौर पर मजबूत होगी उत्तराखंड पुलिस
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • साइबर क्राइम पर 2 दिन का वर्कशॉप
  • आईटी विभाग हो रहा और सशक्त
  • 13 और 14 दिसंबर को होगा सम्मेलन का आयोजन

जिस तरीके से आज के समय में क्राइम की बढ़ती सँख्या और तकनीक के सहारे हो रहे अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. साइबर क्राइम में जिस तरीके से अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. उससे अब पुलिस भी तकनीकी तौर पर अपने आप को मजबूत करने के लिए लग गयी है. इसके चलते उत्तराखंड में 2 दिन का वर्कशॉप चल रहा है. जिसमें पुलिस के आलाधिकारी के अलावा प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार के साथ मुख्य सचिव भी शामिल हुए हैं. जिसमें पुलिस को तकनीकी तौर पर कैसे मजबूती प्रदान की जाय इस पर मंथन चल रहा है.

13 और 14 दिसंबर को होगा सम्मेलन का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने के लिए उत्तराखंड पुलिस स्मार्टनेस की ओर बढ़ रही है. इसी विजन को आगे बढ़ाने के लिए उत्तराखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने 13 और 14 दिसंबर को सम्मेलन आयोजित किया है. उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू ने सम्मेलन का शुभारंभ किया. मुख्य सचिव एसएस संधू ने कहा कि अन्य क्राइम से ज्यादा साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है, जिसके लिए विशेष हाईटेक तकनीकी की आवश्यकता है. ताकि साइबर क्राइम से बचा जा सके.

आईटी विभाग हो रहा और सशक्त 
इस के साथ ही मुख्य सचिव ने कहा कि IT के साथ उत्तराखंड पुलिस के IT प्रभाग के कार्मिकों का संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी. जिससे उत्तराखंड पुलिस के आईटी विभाग को और भी सशक्त किया जा सके. इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने राज्य के मुख्य सचिव को पुलिस के कार्यों में आने वाली समस्याओं से भी रूबरू कराया. उन्होंने ये भी बताया कि राज्य में पुलिस सराहनीय कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस स्मार्ट होने के साथ-साथ मॉडर्न और टेक्निकल तरीके से कार्य कर रही है. 
 

Read more!

RECOMMENDED