Vande Bharat Express: Uttarakhand को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे PM Modi, जानिए क्या होगा किराया, रूट और टाइमिंग

उत्तराखंड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. यह ट्रेन देहरादून और दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी. 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

25 मई को पीएम मोदी देंगे उत्तराखंड को वंदे भारत ट्रेन की सौगत
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

देशभर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. एक के बाद एक राज्यों को इसकी सौगात मिल रही है. अब बारी उत्तराखंड की है. लंबे इंतजार के बाद इस पहाड़ी राज्य को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है. पीएम मोदी इस ट्रेन को 25 मई को हरी झंडी दिखाएंगे. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन राजधानी देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी. चलिए आपको ट्रेन का किराया, रूट और टाइमिंग के बारे में बताते हैं.

वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग-
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक हफ्ते में 6 दिन चलेगी. बुधवार के दिन ट्रेन नहीं चलेगी. वंदे भारत ट्रेन देहरादून से सुबह 7 बजे चलेगी और 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इसके बाद शाम 5.50 बजे आनंद विहार से चलेगी और रात 10.35 बजे देहरादून पहुंचेगी. 
दिल्ली-देहरादून के बीच सबसे तेज दौड़ेगी वंदे भारत-
ये ट्रेन 314 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे 45 मिनट में तय करेगी. ये ट्रेन दिल्ली और देहरादून के बीच चलने वाली सबसे तेज ट्रेन बन जाएगी. अब तक शताब्दी एक्सप्रेस इस दूरी को 6 घंटे 10 मिनट में पूरी करती है. जबकि जनशताब्दी और नंदा देवी एक्सप्रेस अपनी यात्रा 5 घंटे 50 मिनट में पूरी करती है.

सफर में 5 स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन-
देहरादून-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इस सफर के दौरान 5 स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें हरिद्वार, रुकड़ी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ सिटी स्टेशन शामिल है. इस ट्रेन के आखिरी ठहराव आंद विहार टर्मिनल होगा.

क्या होगा किराया और स्पीड-
देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के किराए के बारे में अब तक स्थिति साफ नहीं है. ये ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. वंदे भारत ट्रेन में 8 कोच होंगे. इसमें एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार होगा.

वित्त वर्ष 2023-24 में 6 वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू-
देश में नीले और सफेद रंग की वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण तेजी से हो रहा है. चालू वित्त वर्ष में अब तक 6 वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत हो चुकी है. इन ट्रेनों का परिचालन रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन, सिकंदराबाद-तिरुपति, अजमेर-दिल्ली कैंट, चेन्नई-कोयंबटूर, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-कासरगोड और हावड़ा-पुरी रेल रूट पर किया गया है.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED