Van Mohastav week: यूपी में बनेगा पौधरोपण का रिकॉर्ड, 20 जुलाई को एक ही दिन में 36.46 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य

वन महोत्सव के तहत यूपी में 20 जुलाई को विशेष अभियान चलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. वन और पर्यावरण विभाग ने इस दिन पूरे प्रदेश में 36.46 करोड़ पौधे लगाने की योजना तैयार की है.

Tree Plantation in Uttar Pradesh: Image: https://upforest.gov.in/
शिल्पी सेन
  • लखनऊ,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST
  • पौधारोपण स्थलों की जियो टैगिंग की जाएगी
  • वन विभाग ने तैयार किए 54.20 करोड़ पौधे

उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव के तहत चल रहे पौधरोपण अभियान में 20 जुलाई को नया रिकॉर्ड बनेगा. एक ही दिन में 36.46 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. सभी मंत्री और विधायकों को भी इस काम में लगाया गया है. मंत्री अपने प्रभार वाले ज़िलों और विधायक अपने क्षेत्र में लोगों के साथ इस अभियान में शामिल होंगे. हर ज़िले के लिए नोडल अधिकारी भी तय किए गए हैं.

वन महोत्सव के तहत यूपी में 20 जुलाई को विशेष अभियान चलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. वन और पर्यावरण विभाग ने इस दिन पूरे प्रदेश में 36.46 करोड़ पौधे लगाने की योजना तैयार की है. इसके लिए वन भूमि के अलावा ग्राम पंचायत की ज़मीन ,सामुदायिक ज़मीन, एक्सप्रेसवे-हाइवे, फोरलेन सड़कों, नहर, विकास प्राधिकरणों, चिकित्सा संस्थान, शिक्षण संस्थान, धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं की ज़मीन पर पौधे लगाए जाएंगे.

ये अभियान जन सहभागिता से चलाया जाएगा और सभी शिक्षण संस्थाओं और स्वयंसेवी संस्थाओं को भी शामिल किया जाएगा. नागरिकों के द्वारा निजी परिसरों का उपयोग किया जा सकता है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए. पीएम किसान सम्मान निधि के 2.62 करोड़ लाभार्थियों से संवाद बनाकर उन्हें भी पौधरोपण जन अभियान से जोड़ा जाएगा.

वन विभाग ने तैयार किए 54.20 करोड़ पौधे
वन और पर्यावरण विभाग द्वारा 54.20 करोड़ पौधे तैयार किए गए हैं. इन्हें अलग अलग विभागों को दिया जाएगा. जिन विभागों के पास अपनी पर्याप्त ज़मीन पौधरोपण के लिए नहीं है उन्हें दूसरे विभागों के तालमेल से पौधारोपण के लक्ष्य को पूरा करना होगा और पौधे लगाने के लिए ज़मीन उपलब्ध कराई जाएगी. मुख्यमंत्री की तरफ से ये निर्देश दिए गए हैं कि पौधे लगाने के साथ ही आगे उनकी देखभाल और सुरक्षा की जाए. पौधरोपण स्थल की geo-tagging के भी निर्देश दिए गए हैं.

चुनाव के बाद मंत्रियों -विधायकों को पहली जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री के 'एक पेड़ मां के नाम' के बाद यूपी में पौधरोपण का ये विशेष अभियान चलाया जाएगा. लोकसभा चुनाव के बाद योगी सरकार के मंत्रियों-विधायकों को पहली बार लोगों के बीच जाने का मौक़ा मिलेगा. हर जनप्रतिनिधि को अभियान में शामिल किया जाएगा. हर ज़िले के लिए जहां नोडल अधिकारी तय लिए गए हैं वहीं मंत्रियों को अपने प्रभार वाले ज़िले और विधायकों को अपने क्षेत्र में जन सहभागिता से पौधरोपण करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

प्रदेश में हुई है हरित आवरण में वृद्धि
भारतीय वन सर्वेक्षण, देहरादून द्वारा प्रकाशित स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में 1.98 लाख एकड़ भूमि में हरित आवरण में वृद्धि हुई है. यूपी सरकार के आंकड़ों के अनुसार यूपी में 6 साल में 168 करोड़ से ज़्यादा पौधे रोपित किए जा चुके हैं. जिनमें 2017-18 में 5.72 करोड़, 2018-19 में 11.77 करोड़, 2019-20 में 22.60 करोड़, 2020-21 में 25.87 करोड़, 2021-22 में 30.53 करोड़, 2022-23 में 35.49, 2023-24 में 36.16 करोड़ पौधरोपण किए गए. यूपी के राजकीय पक्षी की प्रतिवर्ष होने वाली गणना में इस बार 19918 सारस पाए गए हैं. 2023 में यह संख्या 19522, 2022 में 19188 थी.

 

Read more!

RECOMMENDED