रक्षाबंधन पर रोडवेज का महिलाओं को खास तोहफा, 48 घंटे तक कर सकेंगी बसों में मुफ्त सफर

रक्षाबंधन के मौके पर बहुत सी महिलाएं अपने भाई को राखी बांधने के लिए एक जगह से दूसरी जगह सफर करती हैं. इस मौके पर हर बार की तरह यूपी रोडवेज ने उनके सफर को आसान बनाने के लिए कदम उठाया है.

Women will travel for free in Buses on Rakshabandhan
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 10 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • बहनों को मिलेगी निशुल्क बस सेवा की सौगात
  • 48 घंटे तक कर सकती हैं फ्री ट्रेवल

इस बार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम रोडवेज बस सेवा हर बार की तरह रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों को विशेष तोहफा देने वाला है. यूपी रोडवेज में रक्षाबंधन पर बहनों को हर साल की तरह निशुल्क बस सेवा की सौगात मिलेगी. हालांकि, महिलाओं को यात्रा के लिए टिकट लेना होगा. लेकिन उन्हें पैसे देने की जरूरत नहीं होगी. 

महिला यात्रियों जो टिकट दिया जाएगा उस पर सफर की जानकारी होगी. पर इस पर किराये की डिटेल नहीं होंगी. इसके लिए रोडवेज ने अपनी ई- टिकट मशीन में भी बदलाव किए हैं. 

48 घंटे तक रहेगी फ्री टिकट
रक्षाबंधन पर 10 अगस्त की रात बारह बजे से 12 अगस्त की रात 12 बजे तक रोडवेज की बसों में महिलाएं फ्री सफर कर सकेंगी. महिलाओं के साथ आठ वर्ष से छोटे बच्चों का भी टिकट फ्री होगा. आठ से 12 वर्ष के बच्चे का आधा टिकट लेना होगा. 

वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक केके तिवारी ने बताया कि रक्षाबंधन पर निश्शुल्क बस सेवा के संदर्भ में कार्ययोजना बनाई जा रही है. मुख्यालय से आदेश मिलने पर उसका अनुपालन कराया जाएगा. मानें तो इस बार करीब एक लाख महिलाओं के वाराणसी परिक्षेत्र में फ्री सफर करने का अनुमान है. इससे रोडवेज का करीब एक करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है. 

 

Read more!

RECOMMENDED