सरकार ने वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार को अगले नौ सेना प्रमुख नियुक्त किया है. आर. हरि कुमार वर्तमान में पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन चीफ हैं. 30 नवंबर को वह अपना नया कार्यालय संभालेंगे. फिलहाल नौसेना की कमान एडमिरल कर्मबीर सिंह के हाथों में हैं.
वाइस एडमिरल आर हरि कुमार ने इन पदों पर पहले दी हैं सेवाएं
लगभग 39 सालों के लंबे और विशिष्ट सेवा के दौरान उन्होंने अलग- अलग कमांड, स्टाफ और निर्देशात्मक नियुक्तियों में काम किया है. उन्होंने भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विराट की कमान भी संभाली. वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार ने नेवल वार कालेज यूएस, आर्मी वॉर कालेज महू और रायल कालेज आफ डिफेंस स्टडीज यूके से कोर्स किया है. वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार को परम विशिष्ट सेवा मेडल (पीवीएसएम), अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) और विशिष्ट सेवा मेडल (वीएसएम) से भी नवाजा गया है.
सीआईएसएफ-एनडीआरएफ के चीफ भी बदले
इसके अलावा भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों शील वर्धन सिंह और अतुल कारवाल को मंगलवार को क्रमश: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का प्रमुख नियुक्त किया गया. शील वर्धन सिंह 1986 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल खुफिया ब्यूरो में विशेष निदेशक के पद पर काम कर रहे हैं.
गुजरात कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी कारवाल को एनडीआरएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है और इसके लिए बल के प्रमुख के पद को अस्थाई रूप से दो साल के लिए बढ़ाकर डीजी (महानिदेशक) किया गया है. कारवाल फिलहाल हैदराबाद में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के निदेशक पद पर हैं.