ना जाने किस करवट बैठेगा ये मौसम, बर्फबारी से बढ़ रहा पहाड़ों पर पर्यटन, तो मैदानों में चू रहा गर्मी से लोगों का पसीना.. जानें क्या कहना है मौसम विभाग का

भारत में मौसम का ऐसा हाल हो गया है कि बताया नहीं जा सकता. कहीं धूप से लोगों का पसीना चू रहा है. तो कहीं बर्फ की चादर पहाड़ों को घेरने में लगी है. साथ ही अनोखे नज़ारे दिख रहे हैं वो अलग.

Changing Weather In Different Locations
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

देश के एक हिस्से में भीषण गर्मी पड़ रही है. कई शहरों में पारा 40 के पार जा चुका है, लेकिन मैदानी इलाकों में पहाड़ों से बिल्कुल उलट मौसम कूलकूल बना हुआ है. हिमाचल प्रदेश के चंबा में उंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी देखने को मिली बल्कि बर्फबारी से पहाड़ों पर ठंडक बढ़ी है. साथ ही साथ कुदरत का सुंदर शृंगार भी हो चुका है.

कैसा हुआ मौसम
हिमाचल प्रदेश में कुल्लू में आसमान में काले बादलों ने पूरी तरीके से डेरा जमा हुआ है. काले घने बादलों और आसमान में चमकती बिजली भीषण बारिश का संकेत अपने आप में दे रही है. असल में मौसम विभाग ने वीकेंड पर पहाड़ों पर एक्टिव डिस्टरबेंस होने का अनुमान जताया है. अगर ऐसा हो गया तो पहाड़ों के साथ मैदानी इलाकों को भी राहत मिलने की ज़रूर उम्मीद जताई जा रही है.

पहाड़ों का अनोखा नज़ारा
हिमाचल प्रदेश के चंबा में पहाड़ों के खूबसूरती देखते ही बन रही है. चंबा की पांगी घाटी में पहाड़ों ने सफ़ेद बर्फ़ की चादर ओड़ ली है. हर तरफ बर्फ़ की सफेद चादर पर्यटकों को आकर्षित कर रही है. बढ़ती गर्मी के बीच बर्फबारी की ये तस्वीरें वाकई बेहद खूबसूरत हैं. इसके साथ ही यहां के पर्यटन में भी वृद्धि हो चुकी है. लोग दूर-दूर से इस सुहावने मौसम का लुत्फ लेने के लिए आ रहे हैं.

मौसम के चलते दिखा अनोखा नजारा
अभी तक आपने बैंड बाजे के साथ बारात को जाते हुए अक्सर देखा होगा, लेकिन इंदौर के खजाना क्षेत्र में एक अनोखी बारात निकाली गई. यहा पर बढ़ते तापमान की वजह से चलते फिरते टेंट के साथ बारात निकाली गई. दरअसल जैसे जैसे गर्मी का पारा चढ़ रहा है, वैसे लोग इससे राहत पाने के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED