Weather Update : दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मिली राहत... कई इलाकों में हुई बारिश, यूपी-बिहार में भी बदलेगा मौसम का मिजाज

अगले 3-4 दिनों में मध्य, दक्षिण-पश्चिम भारत और इसके आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. वहीं, बिहार में भी 3 से 4 दिनों में बारिश का अनुमान जताया गया है.

Weather Update
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • बिहार और यूपी में भी होगी बारिश
  • मध्य प्रदेश में ओरेंज अलर्ट

Weather Update : दिल्ली में बारिश के बाद उमस से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है. आज यानी शनिवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में कमी आई है. मौसम विभाग ने आज राजधानी में हल्कि बारिश की संभावना जताई थी. वहीं,  उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी आज बारिश का अनुमान लगाया गया है. अगले 3-4 दिनों में मध्य, दक्षिण-पश्चिम भारत और इसके आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. 

मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि दादरी, झज्जर, फरुखनगर, पलवल, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा), हापुड़, स्याना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, शिकारपुर और आस-पास के इलाकों में भी अगले कुछ घंटों में बारिश होने का अनुमान है. 

बिहार की बात करें तो यहां मॉनसून की ट्रफ लाइन उत्तर की तरफ खिसकती नजर आ रही है. 3 से 4 दिनों के अंदर बिहार में अच्छी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि इससे बिहार में हो रहे सूखे से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. 

वहीं, राजस्थान के गंगानगर शहर में रिकॉर्ड बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं. हर तरफ जलभराव की स्थिति बनी हुई है. 24 घंटों के दौरान अजमेर, भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और नागौर में बारिश होने की संभावना है.

मध्य प्रदेश में ओरेंज अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ध्य प्रदेश के नर्मदापुरम संभाग में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. यहां अलग-अलग जगहों पर तेज बारिश बताई गई है. 

ये भी पढ़ें : 
 

Read more!

RECOMMENDED