Delhi Rains: दिल्ली में 7 जुलाई तक होगी झमाझम बारिश, जानें मौसम विभाग का लेटेस्‍ट अपडेट

Weather Forecast: मौसम विभाग ने 7 जुलाई तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अनुसार दिल्ली में 7 जुलाई तक रोजाना बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

Delhi Rain/PTI
अपूर्वा राय
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST
  • दिल्ली में 7 जुलाई तक रोजाना बारिश होने की संभावना बनी हुई है
  • दिल्ली में बीते गुरुवार को मानसून की पहली बारिश हुई.
  • 6 और 7 जुलाई को दिल्ली में तेज बारिश होने की संभावना है.

देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है. दिल्ली में बीते गुरुवार को मानसून की पहली बारिश हुई जिसके बाद से अधिकतम तापमान में करीब 10 डिग्री तक गिरावट आई है. मानसून के पहले दिन दो मौसम केंद्रो पर सौ मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई. शनिवार, रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 7 जुलाई तक रोजाना बारिश होने की संभावना बनी हुई है. 

7 जुलाई तक मौसम सुहाना बना रहेगा

इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो दिन के यैलो अलर्ट और बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में 6 और 7 जुलाई को तेज बारिश होने की संभावना है. आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान गरज के साथ बारिश और कई इलाकों में तेज हवाएं चलने की ंसभावना है.

कहीं राहत कहीं आफत

महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्यप्रदेश, UP समेत उत्तर भारत में रुक-रुककर बारिश हो रही है. वहींमानसूनी बारिश से असम और बिहार में बाढ़ का संकट है. असम में अब तक बाढ़ से 174 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, बिहार में 100 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के साथ ही विभिन्‍न हिस्‍सों में लगातार बारिश हो रही है. इस दौरान कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिरी है.

बाकी राज्यों में मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी में गरज और बिजली के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

समुद्र में तेज हवाएं चलने का अनुमान 

इसके अलावा मौसम विभाग का अनुमान है कि दक्षिण पश्चिम अरब सागर और इससे सटे पश्चिम मध्य अरब सागर में 50-60 किमी. प्रति घंटे से लेकर 70 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. जिसके चलते मछुआरों को समुद्र में बहुत गहराई तक न जाने की सलाह दी जाती है. 

 

Read more!

RECOMMENDED