पहाड़ों पर बर्फबारी मैदानी इलाकों में बेहद भारी पड़ रही है. जब-जब बर्फबारी होती है तो उत्तर भारत के राज्य कांपने लगते हैं और यही दौर अभी जारी है. सबसे पहले बात राजधानी दिल्ली की करते हैं. जहां बारिश के बाद ठंड और घने कोहरे का दौर जारी है. सुबह और शाम को दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की सर्दी के साथ ही घना कोहरा पसरने लगता है.
दिल्ली से थोड़ी दूर जम्मू का में भी घने कोहरे ने सबकुछ ढक लिया. विजिबिलिटी ज़ीरो तक जा पहुंची है. एक तरफ ठंड प्रचड है तो दूसरी तरफ घने कोहरे की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है.
लेकिन अभी तो ये शुरुआत है, मौसम का ये बर्फीला अंदाज़ अभी आपको और देखना पड़ा सकता है, क्योंकि मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में घने कोहरे का अलर्ट है, जिससे शहर में विजिबिलिटी कम हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 10 से 12 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ मौसम के मिजाज में बदलाव लाएगा. इससे दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में हल्की बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक इससे धुंध तो छटेगी लेकिन तापमान पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा.
दिल्ली समेत उत्तर भारत में पिछले दो दिन से घना कोहरा छाया है... लेकिन अभी तो ये शुरुआत है... क्योंकि कई राज्यों में कोहरे और ठंड को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाला सप्ताह काफी अहम साबित होने वाला है. एक तरफ पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी के आसार है, तो मैदानी इलाकों के कई राज्यों में तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा धुंध और कोहरे की चादर, देश के कई राज्यों को कवर कर सकती है.