Weather Update: अगले 4-5 दिन रहेंगे सर्द दिन, उत्तर भारत में ठंड के लिए येलो अलर्ट

Weather Update: नए साल के आगाज से ही पूरा उत्तर भारत इन दिनों जबरदस्त ठंड की चपेट में है. ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट आई है, जिससे गलन भी बढ़ गई है.

Delhi Weather Delhi Weather
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST
  • हर तरफ फैला है कोहरा
  • सर्द हवाओं से परेशान लोग

हाल ही में मौसम में आए दो पश्चिमी विक्षोभों ने पहाड़ों पर बर्फबारी की जो सौगात दी, उसका लुत्फ भरपूर उठाया जा रहा है. लेकिन वादियों में छाई ये सफेद बहार शीतलहर के रूप में मैदानी इलाकों को कंपा रही है. खासकर दिल्ली और आसपास के राज्यों में इन दिनों ठंड प्रचंड है. कोहरा और शीतलहर के साथ हाड़ कंपा देने वाली ये सर्दी ना केवल सुबह-दोपहर-शाम बल्कि रात के पहर में जोरदार पड़ रही है. 

ऊपर से कोहरे की मार और सर्द हवाएं खासकर रेल यातायात पर असर डाल रहे हैं. दिल्ली और वाराणसी रेलवे स्टेशनों की ये तस्वीरें जबरदस्त ठंड का आलम बयां कर रही हैं.. जहां अलाव से खुद को राहत देते यात्रियों और वहां काम कर रहे लोगों के लिये ये मौसम एक बड़ा चैलेंज बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आगे मौसम अभी और सर्द होगा.

4-5 दिन रहेगा न्यूनतम तापमान 
पश्चिमी विक्षोभ के साथ पूर्वी हवाएं भी आ रही हैं. मौसम विभाग अगले 4-5 दिनों के दौरान मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में आंशिक रूप से कम इजाफे की उम्मीद कर रहा है. आज के लिए मुख्य तौर पर कोहरा रहेगा. बादलों के साथ घने कोहरे की एक मोटी परत छाई हुई है, इसलिये हवा कमजोर हो रही हैं.

उत्तर-पश्चिम भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में दिन में ठंडे दिनों की उम्मीद है. यहां तापमान ज्यादा बढ़ने की संभावना नहीं है. इन क्षेत्रों में दिल्ली भी है, जहां पिछले 3-4 दिनों से ठंड बेहद ज्यादा रही. इसके साथ ही पूरे उत्तर भारत के लिये ठंडे दिनों का येलो अलर्ट है. 

बस ये समझिये कि पूरा उत्तर भारत प्रचंड ठंड और शीतलहर की चपेट में है. पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही पहाड़ी राज्यों मे बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में ठंडी हवा और गिरता तापमान फिलहाल ये संकेत दे रहा है कि आने वाले दिनों में सर्दी से राहत पाने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED