Weather Update: अभी और गिरेगा पारा, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इन इलाकों में शीतलहर का अलर्ट

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. मौसम विभाग ने कई इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है और लोगों को ठंड से बचने के लिए कहा है.

Cold wave to hit north India
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST
  • कई इलाकों में जारी हुआ येलो अलर्ट
  • पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी

दिसंबर जैसे-जैसे बीत रहा है सर्दी बढ़ रही है. अब तक लोग ठंड न पड़ने की बातें कर रहे थे लेकिन आने वाले दिनों में उनके लिए मौसम मुश्किल होने वाला है. पहाड़ों पर बर्फबारी होने लगी है और इस कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. 

दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य-प्रदेश, और छत्तीसगढ़ समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ने की तैयारी है. बीते शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली में इस मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, उत्तर भारत के कई इलाकों में शीतलहर चलने की बात भी सामने आ रही है. 

कई इलाकों में जारी हुआ येलो अलर्ट
14 दिसंबर से दिल्ली में लगातार तापमान गिरा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में 18 से 20 दिसंबर तक शीतलहर चलेगी. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान में पिछले 1 सप्ताह में कई जिलों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंचा है. फतेहपुर में तापमान 0 डिग्री सेल्सियस तो वहीं चूरू में न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. शेखावाटी, अलवर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी शीतलहर का प्रकोप बढ़ रहा है. वहीं, बिहार में गया में सबसे ज्यादा ठंड रिकॉर्ड गई है. बिहार और झारखंड में तेज हवा चलने का भी अलर्ट है. 

कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र पुणे सहित केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि यहां 22 दिसंबर तक यह बारिश होती रहेगी.

पहाड़ी राज्यों जैसे उत्तराखंड, हिमाचल, लेह लद्दाख सहित जम्मू कश्मीर में चोटी पर बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है. देहरादून, रुड़की, हरिद्वार के कई इलाकों में भी कोहरे और धुंध के कारण तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गई है.

 

Read more!

RECOMMENDED