Weather Update: कहीं भीषण गर्मी तो कहीं बारिश का रेड अलर्ट, जानिए दिल्ली, गुजरात समेत बाकी राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम

Weather Update: दिल्ली समते पूरे उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. पारा 44 डिग्री को पार कर रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के लिए हीटवेव का अलर्ट तो केरल के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

Weather Update (File Photo)
अतुल तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

देश में एक तरफ जहां गर्मी का सितम जारी है वहीं दूसरी तरफ कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. गर्मी की बात करें तो राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी ने लोगों का घर में कैद रहने पर मजबूर कर दिया है. दिल्ली में तो बीते 14 साल का रिकॉर्ड टूट गया और बीते शुक्रवार को पारा 47 डिग्री को पार कर गया. देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान 44 डिग्री को पार कर रहा है. चाहे बात उत्तर प्रदेश की हो, बिहार की हो, राजस्थान की हो या हो गुजरात की. चलिए जानते हैं कि बारिश का रेड अलर्ट कहां जारी किया गया है और गर्मी का कहां जारी किया गया है. 

गुजरात के कई शहरों में गर्मी का पारा 44 डिग्री के पार पहुंचा. गुजरात में सबसे अधिक 44.7 डिग्री तापमान सुरेंद्रनगर जिले में दर्ज हुआ. इसके अलावा गुजरात के बनासकांठा में 44.4, अहमदाबाद में 44.2, गांधीनगर में 44 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.

हीटवेव का अलर्ट जारी 

गुजरात के 12 जिलों में गर्मी का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. गुजरात के अहमदाबाद, राजकोट, गांधीनगर, भुज, अमरेली में ऑरेंज अलर्ट तो सूरत, भावनगर, द्वारका, पोरबंदर, वलसाड में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात के अलग-अलग जिलों में अगले एक हफ्ते तक इसी तरह असह्य गर्मी जारी रहेगी.

मौसम वैज्ञानिक ने क्या कहा ?

मौसम वैज्ञानिक रामाश्रय यादव के अनुसार आने वाले सात दिनों में मौसम ड्राई रहेगा. सौराष्ट्र और कच्छ में हीटवेव रहेगा. गुजरात में तापमान एक से दो डिग्री तक बढ़ सकता है. आने वाले पांच जिलों में गर्मी से कोई राहत के आसार नहीं है. गुजरात के भुज, राजकोट, अमरेली, कंडला, महुआ, केशोद, वल्लभ विध्यानगर में गर्मी का पारा 40 डिग्री के पार दर्ज हो रहा है, जो अगले कुछ दिनों में एक से दो डिग्री तक बढ़ भी सकता है.

प्रचंड लू चलने की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार 19 मई से लेकर 24 मई तक दिल्ली में लू चलने की आशंका है. अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री के बीच रह सकता है. वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में भी गर्मी का प्रकोप आने वाले दिनों में जारी रहेगा.

बारिश का रेड अलर्ट

केरल के कोट्टायम, इडुक्की और पथानामथिट्टा में 19 और 20 मई के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, एर्नाकुलम में ऑरेंज अलर्ट और त्रिशूर, मलप्पुरम, वायनाड, कोझिकोड में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

 

Read more!

RECOMMENDED