पहाड़ी इलाकों से लेकर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सर्दी कहर बरपा रही है. कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है तो दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रही है. कोहरा भी मुश्किलें खड़ी कर रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 8 जनवरी को सुबह साढ़े 5 बजे पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए हुए हैं.
दिल्ली में बारिश की संभावना-
दिल्ली में बादल छाए हुए हैं. दोपहर के बाद सूरज दिखने की संभावना है. दिन में मैक्सिसम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. रात में भी बादल छाए रह सकते हैं. AccuWeather के मुताबिक कल यानी 9 जनवरी को 71 फीसदी बारिश की संभावना है. कल 72 फीसदी बादल छाए रहेंगे.
चंडीगढ़-
चंडीगढ़ में रात के समय पारा गिर सकता है. हालांकि मौसम साफ रहेगा. विजिबिलिटी भी अच्छी रहेगी. दिन में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि रात में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है.
लखनऊ-
उत्तर प्रदेश में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है. राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लखनऊ में दिन का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूतनम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. राजधानी में बादल छाए रहने की संभावना है.
पटना-
पटना में आज का मौसम साफ रहने वाला है. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
भोपाल-
भोपाल में सर्दी का कहर बरकरार है. हालांकि दिन के समय राहत मिल सकती है. दिन में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. जबकि रात के समय तापमान में गिरावट आ सकती है और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. भोपाल में बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि बारिश के कोई आसार नहीं हैं.
जम्मू और कश्मीर-
जम्मू-कश्मीर में कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों में बर्फबारी भी हुई है. बांडीपोरा जिले की वुलर झील तक जम गई है. पारा लगातार गिर रहा है.
ये भी पढ़ें: