यात्रियों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway)ने हैदराबाद से गोरखपुर के बीच एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Superfast Special Train)चलाने का फैसला लिया था. आज यानी 19 नवंबर से 02575 हैदराबाद-गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल हैदराबाद से और 02576 गोरखपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट स्पेशल 21 नवंबर को गोरखपुर से चलाई जाएगी. इसको लेकर जनता की ओर से भारी डिमांड भी की जा रही थी.
इस ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा पार्सलयान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए गए हैं. भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों से लगभग 30 प्रतिशत अतिरिक्त चार्ज कर रहा था लेकिन, अब ट्रेनों से विशेष टैग हटने से यात्रियों को टिकटों पर कम से कम 30 फीसदी की बचत होगी.
कोरोना के बाद हुआ था कई ट्रेनों का संचालन बंद
भारतीय रेलवे ने मंगलवार को घोषणा की थी कि वह उत्तर पश्चिम रेलवे क्षेत्र में चलने वाली कम से कम 32 ट्रेनों से विशेष ट्रेन टैग हटा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले साल मार्च में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के तुरंत बाद भारतीय रेलवे ने सभी यात्री ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था. केंद्र और राज्य दोनों सरकारों द्वारा यात्रा में छूट दिए जाने के बाद रेलवे ने यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: