स्टेशन पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का बोर्ड लेकर खड़े हैं जवान ताकि नियमों का पालन करें यात्री

मुंबई में कोरोना का अधिक खतरा है लेकिन लोग नियमों का पालन करते हुए नज़र नहीं आ रहे हैं. मार्केट या रेलवे स्टेशन या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर भी लोग बेफ़िक्री की सारी हद पार करते नज़र आते हैं. इन जगहों पर लोग सोशल डिस्टेन्सिंग तो भूल ही गए है और साथ ही मास्क लगाना भी ज़रूरी नहीं समझते हैं. ऐसे में पश्चिमी रेलवे ने एक अनोखी पहल शुरू की है.

RPF at Andheri Station
पारस दामा
  • मुंबई,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST
  • नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं लोग
  • पश्चिमी रेलवे की अनोखी शुरुआत

मुंबई में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. एक तरफ कोविड-19 का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन चिंता का सबब बन रहा है. वहीं दूसरी ओर नया वैरिएंट आने से कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. जिस कारण एक बार फिर महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में प्रतिबंध लगाए गए हैं.  

नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं लोग:

मुंबई में कोरोना का अधिक खतरा है लेकिन लोग नियमों का पालन करते हुए नज़र नहीं आ रहे हैं. मार्केट या रेलवे स्टेशन या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर भी लोग बेफ़िक्री की सारी हद पार करते नज़र आते हैं. इन जगहों पर लोग सोशल डिस्टेन्सिंग तो भूल ही गए है और साथ ही मास्क लगाना भी ज़रूरी नहीं समझते हैं. 

पश्चिमी रेलवे की अनोखी शुरुआत: 

नियमों का पालन करने में लोग लापरवाही कर रहे हैं. लोगों में जागरूकता लाने के लिए पश्चिमी रेलवे ने एक अनोखा अभियान शुरू किया है. रेलवे स्टेशन पर RPF के जवान हाथ में बोर्ड लेकर लोगों को सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए जागृत कर रहे हैं. 

स्टेशन पर यात्रियों को मास्क पहनने और सारे नियमों का पालन करने की हिदायत दी जा रही है. अंधेरी स्टेशन पर भी लोगों में कोविड के प्रति जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. एक जवान PPE किट में स्पीकर के ज़रिए लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करने के लिए कह रहे हैं. 

Read more!

RECOMMENDED