क्या है Family Card Scheme, जिसके तहत हर फैमिली को नौकरी देने की तैयारी में है Yogi Adityanath

Family Card: यूपी की योगी सरकार एक ऐसी योजना लाने जा रही है. जिससे प्रदेश के हर परिवार को रोजगार से जोड़ा जाएगा. हर फैमिली के कम से कम एक सदस्य को सरकार नौकरी देने की योजना पर काम कर रही है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
शशिकांत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST
  • योगी सरकार जारी करने जा रही है परिवार कार्ड
  • हर फैमिली को रोजगार से जोड़ना है मकसद

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर परिवार को नौकरी देने की योजना पर काम कर रही है. जल्द ही इसको लेकर परिवार कार्ड जारी करने वाली है. जिसके तहत हर फैमिली के कम से कम एक सदस्य को नौकरी देने का प्लान है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर ट्वीट किया है और इसके बारे में बताया है.


क्या है परिवार कार्ड-
यूपी सरकार युवाओं के लिए एक योजना लेकर आ रही है. जिसके तहत हर परिवार के कम से कम एक युवा को नौकरी दी जाएगी. इस योजना में सरकार एक कार्ड जारी करेगी. जिसमें परिवार की जानकारी दर्ज होगी. ये कार्ड एक तरह से फैमिली का रोजगार पहचान होगा. जिसमें परिवार के नौकरी करने वाले लोगों के नाम दर्ज होंगे. इस कार्ड से पता चलेगा कि परिवार में कौन-कौन रोजगार करता है और कौन बेरोजगार है. इस कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा.

योजना का क्या होगा फायदा-
योगी सरकार के परिवार कार्ड योजना से उन परिवारों की पहचान करने में मदद मिलेगी, जिसका कोई भी सदस्य रोजगार नहीं करता है. इससे फर्जी कार्ड पर रोक लगेगी. इसके अलावा बार-बार एक ही व्यक्ति को सरकारी योजनाओं के तहत लाभ मिलने से रोका जा सकता है. फैमिली कार्ड से सरकार को पता चलेगा कि किस परिवार को रोजगार के संसाधन की जरूरत है. परिवार कार्ड से सभी सरकारी योजनाओं को लिंक किया जाएगा. इस कार्ड के आधार पर ही स्कॉलरशिप, सब्सिडी और पेंशन की सुविधा दी जाएगी. फैमिली कार्ड से मैरिज सर्टिफिकेट, इनकम और जाति प्रमाणपत्र बनवाना आसान हो जाएगा.

कहां लागू है योजना-
यूपी सरकार जिस परिवार कार्ड योजना को लाने जा रही है, ये कई राज्यों में पहले से लागू है. हरियाणा और आंध्र प्रदेश में परिवार कार्ड योजना लागू है. हरियाणा में ये योजना परिवार पहचान पत्र और आंध प्रदेश में कुटुंब कार्ड के नाम चल रही है. उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने इन योजनाओं का अध्ययन किया है और अब यूपी सरकार इस योजना को लागू करने जा रही है.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED