क्या है Family ID Card, जिसको शुरू करने जा रही है UP Government

UP Family ID Card Scheme: हरियाणा के परिवार पहचान पत्र की तर्ज पर उत्तर प्रदेश सरकार फैमिली आईडी शुरू करने जा रही है. इसके तहत आपको 12 अंकों की एक फैमिली आईडी मिलेगी. जिसकी मदद से लोगों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने में मदद मिलेगी. अगर किसी परिवार में ना तो रोजगार है और ना ही परिवार किसी योजना से जुड़ा है तो सरकार उसकी मदद करेगी.

यूपी सरकार फैमिली आईडी कार्ड स्कीम शुरू करने जा रही है (फाइल फोटो)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार फैमिली आईडी कार्ड शुरू करने की तैयारी हो रही है. इसके लिए तेजी से काम चल रहा है. उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने हरियाणा की परिवार पहचान पत्र योजना की स्टडी की है. आपको बता दें कि हरियाणा में लोगों को सरकारी सुविधाएं पहुंचाने की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए परिवार पहचान स्कीम चल रही है. इसके तहत लोगों को पेपरलेस और फेसलेस सेवाओं के वितरण को बढ़ावा देने के लिए एक ई-गवर्नेंस योजना है. इस योजना की देशभर में तारीफ हुई. अब इस योजना को यूपी में भी लागू करने की तैयारी चल रही है. उत्तर प्रदेश में इस योजना को फैमिली आईडी स्कीम के नाम से शुरू की जाएगी. चलिए आपको बताते हैं कि इस योजना में क्या खास है.

क्या है फैमिली आईडी स्कीम-
हरियाणा की तर्ज पर यूपी में भी परिवार योजना को शुरू करने की तैयारी है. हरियाणा में इसे परिवार पहचान पत्र के नाम से जाना जाता है. ये स्कीम सूबे के हर परिवार की पहचान करता है और परिवार के बुनियादी जानकारी को डिजिटल फॉर्मेट में रखा जाता है. इसके तहत हर फैमिली को 8 अंकों का फैमिली आईडी दी जाती है. फैमिली डाटा के ऑटोमैटिक अपडेशन के लिए फैमिली आईडी को बर्थ, डेथ और मैरिज रिकॉर्ड से जोड़ा जाता है. इसी तरह उत्तर प्रदेश में फैमिली आईडी स्कीम शुरू की जा रही है. जिसमें हर परिवार की जानकारी होगी और इसकी मदद से सरकारी योजनाओं को सही तरीके से और सही जगह तक पहुंचाया जा सकता है.

12 अंकों की फैमिली आईडी-
यूपी में फैमिली आईडी स्कीम के तहत हर परिवार को एक विशेष पहचान जारी की जाएगी. सरकार हर परिवार का एक लाइव डेटाबेस स्थापित करेगी, जिसका इस्तेमाल हर परिवार को लाभ के सक्रिय वितरण को सुनिश्चित करने के लिए किया जा सकता है. यूपी में 3.6 करोड़ परिवार और 15 करोड़ आधार मान्य राशन कार्ड धारक हैं. उनका राशन कार्ड नंबर उनका परिवार आईडी होगा. पंजीकरण पोर्टल का इस्तेमाल करके इसकी जांच की जा सकती है. इस पोर्टल को इस तरह से बनाया गया है, ताकि हर परिवार को 12 अंकों का विशेष फैमिली आईडी दी जा सके. अगर किसी के पास राशन कार्ड नहीं है तो वो पोर्टल पर आवेदन कर सकता है.

क्या है स्कीम का मकसद
फैमिली आईडी स्कीम का मकसद सूबे के गरीब और बेरोजगार परिवारों की पहचान करना है और उनको नौकरी या किसी पेशा में शामिल करना है. अगर परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी नौकरी या व्यवसाय में नहीं है तो इसकी मदद से उसकी पहचान की जाएगी और उसे नौकरी दी जाएगी या योजनाओं से जोड़ा जाएगा. इस स्कीम के जरिए सूबे में चलने वाली सभी योजनाओं से परिवारों को जोड़ा जाएगा. इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए सूबे के किसी भी सख्स को UP Family ID Portal पर जाना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद एक 12 अंक का फैमिली आईडी मिलेगी.

फैमिली आईडी के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें-
उत्तर प्रदेश में फैमिली आईडी स्कीम शुरू होने जा रही है. इसके लिए इस तरह से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

  • यूपी फैमिली आईडी के रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://familyid.up.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर जाइए. इस पेज पर थोड़ा नीचे जाने पर रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा.
  • इसपर क्लिक करना होगा. इसके बाद मांगी गई जानकारी जैसे नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद आपको Send OTP ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा. 
  • इस ओटीपी को बॉक्स में दर्ज करना होगा और सबमिट करना होगा.
  • इसके साथ ही यूपी फैमिली आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

फैमिली आईडी के रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज-
फैमिली आईडी बनवाना है तो इसके लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. चलिए आपको बताते हैं कि रजिस्ट्रेशन के वक्त आपके पास क्या-क्या होना चाहिए.

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • परिवार के दूसरे सदस्यों का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

फैमिली आईडी से क्या है फायदा-
यूपी सरकार फैमिली आईडी शुरू करने जा रही है. इससे कई फायदे हो सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि इस स्कीम से आम जनता को क्या लाभ होगा.

  • परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी.
  • इसके जरिए सूबे की योजनाओं का लाभ मिलेगा.
  • किसानों को सब्सिडी और कृषि उपकरण मिलने में मदद मिलेगी.
  • इस स्कीम से आय, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र और बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाना आसान हो जाएगा.
  • फैमिली आईडी के जरिए परिवार के योग्य सदस्य छात्रवृत्ति योजना का फायदा उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED