Gruha Lakshmi Yojana: क्या गृह लक्ष्मी योजना स्कीम जिसे रक्षाबंधन के मौके पर किया गया लॉन्च...हर महीने महिलाओं के खाते में आएंगे 2000 रुपये

कर्नाटक सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने और जेंडर इक्वलिटी को बढ़ावा देने के लिए रक्षाबंधन के मौके पर गृह लक्ष्मी योजना की शुरुआत की. इस कार्यक्रम की योजना मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के गृह मैदान मैसूरु में बनाई गई थी, जिसकी अध्यक्षता शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने की थी.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

कर्नाटक में कांग्रेस ने अपने शासन के 100 दिनों का जश्न अपनी सबसे महंगी योजना गृह लक्ष्मी की शुरुआत के साथ मनाया. इस योजना के तहत परिवार की महिला मुखियाओं को प्रति माह 2,000 रुपये देने का वादा किया गया है.

इस कार्यक्रम की योजना मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के गृह मैदान मैसूरु में बनाई गई थी, जिसकी अध्यक्षता शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने की थी. राहुल गांधी ने कहा, "कर्नाटक के विभिन्न कोनों से महिलाएं यहां मौजूद हैं. मैं इस कार्यक्रम में उनका स्वागत करता हूं." इवेंट से लगभग 10 महिलाएं अपने खातों में 2,000 रुपये और चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान लिए बाहर आईं. जबकि अनुमानित 1.08 करोड़ लाभार्थियों में से 50 प्रतिशत खातों में आज पैसा जमा हो जाएगा, शेष को कल पैसा देने का वादा किया गया है.

क्या है शर्त?
योजना का लाभ उठा रही महिलाओं में से एक महिला ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं. इससे मुझे अपने बच्चों की स्कूल फीस भरने में मदद मिलेगी." वहीं दूसरी ने कहा, "मैं स्वतंत्र महसूस करती हूं. मुझे दवाइयों के लिए अपने बच्चों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता." योजना में एकमात्र शर्त यह है कि इसका लाभ केवल वही परिवार उठा सकते हैं जो वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं.

क्‍या है गृह लक्ष्मी योजना
कर्नाटक सरकार द्वारा घोषित गृह लक्ष्मी योजना के तहत घर की मुखिया महिलाओं को 2,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. ये योजना महिलाओं की सहायता और उनकी आजीविका में सुधार के लिए शुरू की गई है.  इसका उद्देश्य गृहिणियों, भूमिहीन महिलाओं और कृषि महिला श्रमिकों को डीबीटी मोड के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान करके सशक्त बनाना है. 

क्या हैं अन्य शर्त?
कर्नाटक सरकार ने चालू वित्त वर्ष में गृह लक्ष्मी कार्यक्रम के लिए 17,500 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं. गृह लक्ष्मी योजना कांग्रेस की उन 5 गारंटियों में से एक है, जिनके वादे चुनाव से पहले किए गए थे. मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य सरकार ने पांच गारंटियों में से तीन शक्ति, गृह ज्योति और अन्न भाग्य को पहले ही लागू कर दिया है. गृह लक्ष्मी योजना चौथी गारंटी है. पांचवीं गारंटी युवा निधि है, जिसके तहत राज्य के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया है. कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल का दावा है कि यह महिलाओं के लिए दुनिया की सबसे बड़ी कल्याणकारी योजना है.

क्या कुछ आई चुनौतियां?
कर्नाटक की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर ने कहा, "राशन कार्ड और आधार कार्ड की कर और जीएसटी विवरण जानने के लिए एक साथ जांच की जाती है." जबकि राशन कार्ड और कुटुम्बा सॉफ़्टवेयर का उपयोग यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया था कि कोई दोहराव न हो, और इसे सख्ती से गोपनीय रखते हुए डेटा का कोई दुरुपयोग न हो, फिर भी चुनौतियां अभी भी बनी हुई हैं.

महिला एवं बाल कल्याण विभाग की निदेशक अर्चना एमएस ने कहा, "हम यह सुनिश्चित करने के लिए सावधान थे कि एक ही घर से दो महिला मुखिया न हों. लेकिन जिन लोगों की मृत्यु हो गई है उनके राशन कार्ड की देखभाल करने में हमें चुनौतियों का सामना करना पड़ा."

क्या इससे पार्टी को फायदा होगा?
एक लाभार्थी प्रेमा ने कहा कि राशन कार्ड उसकी दादी के नाम पर है, जिनकी मृत्यु हो चुकी है. प्रेमा ने कहा, "हमें इसे बदलना होगा. उन्होंने कहा कि वे उसका नाम हटाने में मदद करेंगे और अगले महीने की पहली तारीख तक नया नाम जारी करेंगे.".जबकि अधिकांश महिलाओं ने कहा कि अगर उन्हें पैसे नहीं मिले तो वे असहाय हो जाएंगी, वहीं लाभान्वित होने वाली अन्य महिलाओं ने दावा किया कि वे वोट के साथ एहसान का जवाब देंगी. यह देखने वाली बात होगी कि क्या कांग्रेस द्वारा खुद को अच्छी तरह से पेश करने और महिलाओं के वोट हासिल करने का ये प्रयास कितना सफल हो पाता है? और इससे पार्टी को 2024 में फायदा होगा?

 

Read more!

RECOMMENDED