Single Nodal Agency dashboard: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार दोपहर डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में सिंगल नोडल एजेंसी डैशबोर्ड लॉन्च किया. यह मंत्रालयों की तरफ से राज्यों को जारी राशि और उनके इस्तेमाल की निगरानी के लिए एक मंच प्रदान करेगा. इस डैशबोर्ड में मंत्रालयों द्वारा विभिन्न राज्यों को जारी की गई राशि, राज्य वित्त विभाग से उसे एसएनए खातों में जारी करने, एजेंसियों द्वारा खर्च के बारे में सूचना, बैंकों द्वारा एसएनए खातों में भुगतान किए गए ब्याज आदि को सूचनात्मक और आकर्षक ग्राफिक्स के जरिए दर्शाया जाएगा.
मंत्रालय की तरफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली का एसएनए डैशबोर्ड मंत्रालयों/विभागों को राज्यों को अंतरित कोष, क्रियान्वयन एजेंसियों के उसके उपयोग तथा सरकार के नकद प्रबंधन में सहायता को लेकर मंच उपलब्ध कराएगा.
एसएनए डैशबोर्ड उस सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सुधार का हिस्सा है जिसे 2021 में केंद्र प्रायोजित योजनाओं (सीएसएस) केलिए फंड जारी करने, संवितरित करने तथा निगरानी करने के तरीके के संबंध में शुरू किया गया था.
एसएनए मॉडल को योजनाओं के प्रचालन में आवश्यक फीडबैक तथा निगरानी टूल देने के लिए, सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली ने एसएनए डैशबोर्ड का विकास किया है.