व्हाइट हाउस (White House) ने वॉल स्ट्रीट जर्नल (Wall Street Journal)के रिपोर्टर के साथ हुए ऑनलाइन उत्पीड़न के मामले की कड़ी निंदा की है. दरअसल 22 जून को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों के मुद्दे पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से इस रिपोर्टर ने सवाल किया था. मामला इतना बढ़ गया कि वाइट हाउस को इस पर जवाब देना पड़ गया है. वाइट हाउस ने सबरीना को ट्रोल किए जाने की निंदा की है. अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि कथित उत्पीड़न पूरी तरह से अस्वीकार्य और लोकतंत्र के सिद्धांतों के विपरीत है जो पिछले सप्ताह पीएम मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान प्रदर्शित हुए थे.
किर्बी ने सोमवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और यह लोकतंत्र के सिद्धांतों के विपरीत है. जो पिछले सप्ताह राजकीय यात्रा के दौरान प्रदर्शित किए गए थे."
सबरीना ने क्या सवाल पूछा था?
सबरीना ने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा था,'भारत खुद को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र मानता है, लेकिन कई मानवाधिकार संगठन कहते हैं कि आपकी सरकार ने धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव किया है. अपने आलोचकों को चुप कराने की कोशिश की है, आपकी सरकार मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों के अधिकारों में सुधार लाने और स्वतंत्र अभिव्यक्ति को बनाए रखने के लिए क्या कदम उठा रही है?'
इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा, 'भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है. लोकतंत्र हमारी आत्मा है, लोकतंत्र हमारी रगों में दौड़ता है, हम लोकतंत्र में रहते हैं, हमारी सरकार ने लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों को अपनाया है. हमने हमेशा साबित किया है कि लोकतंत्र नतीजे दे सकता है. जब मैं नतीजे देने की बात करता हूं तो ये जाति, पंथ, धर्म, लिंग की परवाह किए बिना होता है.'
कौन है सबरीना सिद्दीकी?
सबरीना सिद्दीकी संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित एक वरिष्ठ पत्रकार हैं. एक मुस्लिम अमेरिकी के रूप में, उन्होंने वाशिंगटन, डी.सी. में व्हाइट हाउस रिपोर्टर के रूप में अपनी पहचान बनाई है. वह व्हाइट हाउस और अमेरिकी राष्ट्रपतियों को कवर करती रही हैं, जो विशेष रूप से जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद को कवर करने पर ध्यान केंद्रित करती हैं. पाकिस्तानी माता-पिता की संतान सिद्दीकी का अपनी सांस्कृतिक विरासत से गहरा संबंध है. उनके पिता का जन्म भारत में हुआ था लेकिन उनकी परवरिश पाकिस्तान में हुई, जबकि उनकी मां पाकिस्तानी हैं. सबरीना की जड़े भले ही पाकिस्तान से हों, सिद्दीकी का जन्म अमेरिका में ही हुआ है.
कहां से की है पढ़ाई?
सबरीना ने नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की है. फिलहार वो अपने पति के साथ वाशिंगटन में रह रही हैं. वह काफी समय से व्हाइट हाउस से रिपोर्टिंग करती आ रही हैं जिसमें 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान की गई रिपोर्टिंग भी शामिल है. उन्होंने द वॉल स्ट्रीट जर्नल में शामिल होने से पहले 2019 तक द गार्जियन के लिए काम किया है. द वॉल स्ट्रीट जर्नल में अपने कार्यकाल से पहले, सिद्दीकी ने द हफ़िंगटन पोस्ट में अपने कार्यकाल के दौरान ओबामा प्रशासन और कांग्रेस पर रिपोर्टिंग करते हुए बहुमूल्य विशेषज्ञता प्राप्त की. उन्होंने ब्लूमबर्ग में व्हाइट हाउस टीम के हिस्से के रूप में भी काम किया. सबरीना सिद्दीकी की शादी चार साल पहले मुहम्मद अली सैयद जाफरी से हुई थी. दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम सोफी है.