Indian visa service: कनाडा में भारतीय वीजा सर्विस निलंबन का सबसे ज्यादा प्रभाव किसे पड़ेगा? जानें इससे जुड़े सभी सवाल-जवाब  

भारतीय मूल के कनाडाई जिनके पास वैध ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड है, या जिनके पास भारत के लिए वैध लॉन्ग टर्म वीजा है, वे वीजा सर्विस के निलंबन से प्रभावित नहीं होंगे.

Indian Visa
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST
  • लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी गई है
  • ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया पर नहीं पड़ेगा प्रभाव

जैसे-जैसे कनाडा के साथ राजनयिक तनाव बढ़ता जा रहा है, भारत ने गुरुवार को उस देश में वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं. ये घोषणा कनाडा में इंडियन हाई कमीशन की वीजा फैसिलिटी वेबसाइट पर की गई है. उस एक दिन पहले, बुधवार को, भारत ने कनाडा में सभी भारतीय नागरिकों के साथ-साथ उन लोगों को, जो उस देश की यात्रा करने की योजना बना रहे थे, उन्हें ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी थी. 

कौन होगा इससे प्रभावित?

अब सभी के मन में ये सवाल है कि आखिर इससे कौन ज्यादा प्रभावित होगा? कनाडाई नागरिक जो भारत आने का इरादा रखते हैं, लेकिन जिनके पास अभी तक भारतीय वीजा नहीं है, वे इस कदम से प्रभावित होंगे. इस ग्रुप में मुख्य रूप से कनाडाई पर्यटक, व्यापारिक यात्री और छात्र, साथ ही रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलने के लिए यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के परिवार के सदस्य शामिल होंगे. 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में टूर ऑपरेटरों को उम्मीद थी कि इस बार सर्दियों में कनाडा से बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे. कोविड-19 महामारी की वजह से 2019-20 विदेशी पर्यटकों का देश में आना प्रभावित हुआ है, और यह व्यापक रूप से अनुमान है कि आने वाला सीजन काफी बिजी होने वाला है. कुछ ऑपरेटर पहले से ही गुरुवार को कनाडा से रद्दीकरण की तैयारी कर रहे थे.

ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया पर क्या प्रभाव पड़ेगा? 

भारतीय मूल के कनाडाई जिनके पास वैध ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड है, या जिनके पास भारत के लिए वैध लॉन्ग टर्म वीजा है, वे वीजा सर्विस के निलंबन से प्रभावित नहीं होंगे. बता दें, ओसीआई कार्ड धारकों को आजीवन भारत में प्रवेश और अनिश्चित काल तक देश में रहने और काम करने की अनुमति देता है.

कब तक रहेगा ऐसा? 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलहाल, वीजा सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. यहां स्थिति आगे कहां जाती है यह इस बात पर निर्भर करेगा कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक और राजनयिक संबंध किस तरह विकसित होते हैं.

गौरतलब है कि वर्तमान संकट सोमवार को शुरू हुआ जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जून में कनाडा में भारत सरकार के एजेंटों और खालिस्तानी अलगाववादी, हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध होने का आरोप लगाया. जिसके बाद कनाडा ने एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को भी निष्कासित कर दिया, और भारत ने मंगलवार को जवाबी कार्रवाई करते हुए एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया. हालांकि, ये स्थिति कबतक ऐसी ही रहेगी इसको लेकर कोई कुछ नहीं कह सकता है. 

गुड न्यूज टुडे चैनल को WhatsApp पर फॉलो करें.

 

Read more!

RECOMMENDED