पूर्वोत्तर (Northeast) के लोगों की छोटी आंखों का मजाक बनाने वालों पर नागालैंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री तेमजेन इमना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) की टिप्पणी ने सबका ध्यान खींचा है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में ही छोटी आंख के कई फायदे गिना दिए हैं. इसके अलावा उनके हिंदी बोलने का अंदाज भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है.
कौन हैं तेमजेन इमना अलॉन्ग
41 साल के तेमजेन इमना अलॉन्ग नागालैंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हैं. उन्हें 2018 में नागालैंड विधान सभा चुनाव में अलोंगटाकी निर्वाचन क्षेत्र से चुना गया है. वह 2018 से सरकार में उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री हैं. वे बहुत अच्छी हिंदी बोलते हैं.
क्यों वायरल हो रहा वीडियो
नागालैंड (Nagaland) के उच्च शिक्षा और आदिवास मामलों के मंत्री तेमजेन इमना अलॉन्ग ने कहा कि उनकी आंखे छोटी हैं, लेकिन साफ दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि छोटी आंखें होने के फायदे हैं, एक तो गंदगी कम घुसती है. दूसरा ये कि लंबे कार्यक्रमों के दौरान सो भी सकते हैं. भाजपा नेता अलांग की सेंस ऑफ ह्यूमर की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.
उनके वीडियो को असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने भी रिट्वीट करते हुए कहा है कि भाई आज पूरे फॉम में है. वीडियो में तेमजेन इमना अलॉन्ग मजाक में ही नॉर्थ ईस्ट के लोगों का दर्द बता रहे हैं. उनकी इन बातों पर सभा में बैठे लोगों की तरफ से तालियां बजाई जा रही हैं. तेमजेन इम्ना के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.