वो पल...जब तेजस्वी ने पिता से शेयर की थी दिल की बात, बोले थे लालू-ओकरा घर में ना घुसे देब!

वह बड़ा ही अहम मौका था जब तेजस्वी ने अपनी दिल की बात पिता से कही थी. तेजस्व ने कहा था कि वह रशेल से शादी करना चाहते थे और वह ईसाई समुदाय से आती हैं. तेजस्वी के इतना कहते ही लालू भड़क गए थे और उनका चेहरा गुस्से से लाल हो गया था. वे शादी के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे. लेकन, तेजस्वी ने इस बड़ी चुनौती को कैसे पार किया, पढ़िये इस रिपोर्ट में.

तेजस्वी-रशेल और लालू प्रसाद यादव
आशुतोष रंजन
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:11 AM IST
  • रशेल से शादी के लिए जिद पर अड़ गए थे तेजस्वी
  • राजनीतिक विरासत बचाने के लिए लालू ने भर दी हामी
  • बहन रोहिणी को छोड़ पूरा परिवार शादी में हुआ शामिल

लंबे सस्पेंस के बाद फाइनली तेजस्वी और रशेल(अब राजेश्वरी यादव) अब एक दूसरे के हो गए. दोनों की शादी को गोपनीय रखा गया और जब अंदर से तस्वीरें सामने आई तभी लोगों की यकीन हुआ कि तेजस्वी अब विवाह के बंधन में बंध गए हैं. हालांकि, इसकी चर्चा बुधवार से ही चल रही थी जब तेजस्वी की बहन रोहिणी ने ट्वीट कर लिखा था कि तेजस्वी के सिर पर सेहरा बंधने वाला है.

तेजस्वी के लिए बड़ी चुनौती थी शादी
तेजस्वी ने अपनी 6 साल पुरानी दोस्त से शादी की. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि तेजस्वी के लिए ये शादी किसी चुनौती से कम नहीं थी. सूत्रों की मानें तो पूरा परिवार इस शादी को लेकर राजी नहीं था. सबसे पहले तो लालू ही इस शादी को लेकर पक्ष में नहीं थे. अब जब लालू ही इसके खिलाफ थे तो जाहिर सी बात है कि यह शादी तेजस्वी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी.

...यह सुनते ही भड़क गए थे लालू
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब तेजस्वी ने रशेल से अपनी शादी को लेकर लालू से बात की तो उस वक्त वहां पर राजद के एक सीनियर लीडर बैठे हुए थे. तेजस्वी ने बताया कि उनकी दोस्त का नाम रशेल है और वह ईसाई समुदाय से आती हैं. 6 साल से उन दोनों के बीच दोस्ती है और अब वे शादी करना चाहते हैं. सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी की बात पर लालू इतना भड़के कि उनका चेहरा लाल हो गया. उन्होंने तेजस्वी को साफ कह दिया-"ओकरा घर में ना घुसे देब!". ये लालू यादव के गुस्से में कहे हुए शब्द थे.

जिद पर अड़ गए तेजस्वी
सवाल ये उठता है कि जब लालू इतने नाराज थे तो फिर मान कैसे गए. क्या राबड़ी ने बेटे के लिए लालू को मनाया. नहीं, ऐसा नहीं हुआ. दरअसल, तेजस्वी अपनी जिद पर अड़ गए कि वे शादी करेंगे तो रशेल से करेंगे. बताया तो यह भी जाता है कि पूरा परिवार एक हफ्ते पहले ही दिल्ली आ गया था. लेकिन शादी के लिए नहीं, इस पूरे मामले पर बातचीत के लिए. इस बीच लालू को भी लगा कि तेजस्वी ही राजद को आगे बढ़ा सकते हैं और परिवार में ही स्थिति ठीक नहीं रहेगी तो कहीं इसका असर पार्टी पर न पड़े.

राजनीतिक विरासत बचाने के लिए झुक गए लालू
सूत्र यह बताते हैं कि उस वक्त तो लालू काफी गरम थे लेकिन अपनी राजनीतिक विरासत को बचाने के लिए लालू आखिरकार तेजस्वी यादव के सामने झुक गए. जाहिर है कि चारा घोटाला केस में लालू को लंबे अरसे बाद राहत मिली है और वे काफी वक्त से बीमार भी चल रहे हैं, तो ऐसे में लालू ने तेजस्वी की बात मानने का फैसला किया. दूसरी तरफ तेजस्वी और तेज प्रताप की तल्खी की खबर भी किसी से छिपी नहीं है. तो ऐसे में लालू ने इसी तरफ कदम बढ़ाया कि इस वक्त उनके लिए परिवार ज्यादा जरूरी है और उनकी तरफ से हामी भरने के बाद पूरे परिवार ने रजामंदी दे दी. इस तरह तेजस्वी की जिंदगी में रशेल का आगमन हो गया.

 

Read more!

RECOMMENDED