आज भी होटल में टॉयलेट साफ करते हैं Oyo के CEO रितेश अग्रवाल, जानिए क्यों

यह पहली बार नहीं है जब अग्रवाल ने स्वच्छता बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है. जुलाई 2023 में, उन्होंने 'स्पॉटलेस स्टे' पहल शुरू की थी.

OYO founder
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

पिछले कुछ समय से Oyo फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल काफी चर्चा में हैं. चर्चा का कारण उनकी कही हुई एक बात कि वह अभी भी होटल में टॉयलेट साफ करते हैं. मुंबई टेक वीक के दूसरे एडिशन में बोलते हुए, रितेश अग्रवाल ने कहा, "मैं अब भी, कभी-कभी, रोल मॉडलिंग एक्सरसाइज के रूप में वॉशरूम साफ करता हूं." उन्होंने 
2012 में ओयो की स्थापना की थी. आज ओयो के 80 देशों में 1 मिलियन से ज्यादा रूम हैं और यह ग्लोबल लेवल पर हॉस्पिटेलिटी के लिए जाना जाता है. 
 
मानसिकता में लाना होगा बदलाव 
रितेश से जब पूछा गया कि उन्हें असफलता से डर नहीं लगा तो उन्होंने कहा कि अगर आप उद्यमी बनना चाहते हैं तो पहले दिन, आपको डर, शर्मिंदगी, गर्व, अहंकार - सब कुछ बाहर छोड़ना होगा क्योंकि ये उद्यमशीलता की सफलता के सबसे बड़े दुश्मन हैं. उन्होंने मानसिकता में बदलाव की जरूरत पर जोर दिया. आप घमंड पर फोकस करते हैं या कमाने पर? यह सोचना होगा. रितेश कहते हैं कि वह बहुत स्पष्ट है कि वह बड़ा बदलाव लाना चाहते हैं. 
 
यह पहली बार नहीं है जब अग्रवाल ने स्वच्छता बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है. जुलाई 2023 में, उन्होंने 'स्पॉटलेस स्टे' पहल शुरू की, जिसका लक्ष्य ओयो प्रॉपर्टीज में स्वच्छता मानकों को बढ़ाना है. इस कार्यक्रम में नियुक्त अधिकारी हर रोज ऑन-साइट ऑडिट करते हैं. इसमें अनुपालन और सुधार सुनिश्चित करने के लिए रितेश भी प्रमुखता से जुड़े होते थे. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही 3,000 से ज्यादा ऑडिट शुरू कर रहे हैं और अक्टूबर तक इसे 6,000 से ज्यादा तक पहुंचाने का लक्ष्य है. 

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2024 में, नुवामा वेल्थ एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड द्वारा अपनी मूल फर्म, ओरावेल स्टेज़ लिमिटेड में 100 करोड़ रुपये के शेयर हासिल करने के बाद ओयो का मूल्यांकन 4.6 बिलियन डॉलर था. 

शार्क टैंक इंडिया में शार्क पैनल का हिस्सा
रितेश अग्रवाल शार्क टैंक इंडिया के शार्क पैनल का भी हिस्सा हैंं. वह शो में सीजन तीन से नजर आ रहे हैं. रितेश शार्क टैंक इंडिया के प्लेटफॉर्म पर कई स्टार्टअप्स में इंवेस्ट कर चुके हैं जिनमें डाक रूम, टॉफी कॉफी रोस्टर्स, कटिधन, वायसोब्लू, और फर्स्ट बड ऑर्गनिक्स आदि शामिल हैं. रितेश का नाम 225 मिलियन डॉलर (₹1,900 करोड़) की कुल संपत्ति के साथ भारत की हुरुन रिच लिस्ट 2024 में टॉप 10 सबसे कम उम्र के भारतीय अरबपतियों में शामिल है.

 

Read more!

RECOMMENDED