GST Memes: पनीर बटर मसाला सोशल मीडिया पर क्यों कर रहा है ट्रेंड, जानिए

Paneer Butter Masala Trends on Twitter: पैकेज्ड फूड आइटम पर 5 फीसदी जीएसटी लगाई गई है. इसके बाद सोशल मीडिया पर पनीर बटर मसाला ट्रेंड करने लगा है. लोग पूछ रहे हैं कि पनीर बटर मसाला बनाना हो तो कितनी जीएसटी देनी होगी.

पनीर बटर मसाला
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है पनीर बटर मसाला
  • 5 फीसदी जीएसटी लगने पर चुटकी ले रहे यूजर्स

रोजाना इस्तेमाल होने वाली पैकेट के सामान पर 5 फीसदी जीएसटी लगाया गया है. इसमें पैकेज्ड पनीर भी शामिल है. इसको लेकर ट्विटर पनीर बटर मसाला ट्रेंड हो रहा है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जीएसटी लगाने को लेकर चुटकी ली और ट्वीट किया कि मुझे नहीं पता कि इस शानदार व्हाट्सएप मैसेज को किसने बनाया है. लेकिन ये बाकी चुटकुलों के जैसे जीएसटी की मूर्खता को कम करता है.


इससे पहले भी शशि थरूर हमेशा सरकार पर निशाना बनाते रहे हैं. जीएसटी बढ़ोतरी पर थरूर ने सरकार को घेरे में लिया था और बढ़ती आर्थिक मुसीबतों के बीच जीएसटी बढ़ाने को गैर-जिम्मेदाराना बताया था और सरकार को कठघरे में खड़ा किया था.

पनीर बटर क्यों कर रहा ट्रेंड-
दही, पनीर जैसे रोजाना इस्तेमाल होने वाले पैकेज्ड सामान पर 5 फीसदी जीएसटी लगाई गई है. अब पनीर बटर मसाला महंगा हो गया है. जिससे पनीर खाने वाले परेशान हो गए है. इसको लेकर नेटिजन्स ने अपना दुख सोशल मीडिया पर व्यक्त किया है. सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर किए जान लेग. शायद यही वजह हो सकती है कि ट्विटर पर #PaneerButterMasala ट्रेंड करने लगा. यूजर ने पूछा कि अगर पनीर पर जीएसटी 5 फीसदी, मक्खन पर 12 फीसदी और मसाला पर 5 फीसदी जीएसटी है. तो पनीर बटर मसाला पर कितना जीएसटी होगा.

18 जुलाई से जीएसटी लागू-
18 जुलाई से खाने-पीने की पैकेज्ड सामान पर जीएसटी लगाई गई है. इसके बाद यूनिट कंटेनर में पैक चावल, गेहूं और आटा समेत तमाम दूसरी चीजों के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे. प्री-पैकेज्ड और लेबल वाली दाल, चावल, गेहूं और आटा पर 5 फीसदी जीएसटी देना होगा. दही, लस्सी और मुरमुरे जैसे सामान अगर प्री-पैकेज्ड और लेबल वाले हैं तो इनपर भी जीएसटी देना होगा.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED