पत्नी की अजीब मांग.. अगर साथ रहना तो रोज के दो 5000, अलग होना है तो निकालो 45 लाख.. आखिर क्या है पूरा मामला

पत्नी का कहना बच्चे पैदा नहीं करूंगी, फिगर खराब होगा. घर से काम करने पर वीडियो मीटिंग के दौरान पीछे से करती थी डांस. पति ने कराई शिकायत दर्ज.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

बेंगलुरु के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उसने आरोप लगाया है कि पत्नी ने उसके साथ रहने के लिए प्रतिदिन 5,000 रुपए की मांग रखी है. श्रीकांत नाम के पति ने अपनी पत्नी द्वारा कथित तौर पर यह मांग किए जाने का वीडियो पोस्ट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस मामले ने बहस छेड़ दी.

वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में श्रीकांत की पत्नी को डेली खर्चों की मांग करते हुए बोलते हुए देखा गया है. इस घटना पर ऑनलाइन तीखी प्रतिक्रियाएं आईं, जिसमें कई लोगों ने रिश्ते की प्रकृति और दंपति के बीच तनाव पर सवाल उठाए.

क्या कहना है श्रीकांत का
श्रीकांत ने आगे कहा कि उसकी पत्नी मांग पैसे से आगे जा चुकी है. उनके अनुसार, उसने नॉर्मल तरीके से बच्चे पैदा करने से इनकार कर दिया है. उसका तर्क है कि ऐसा करने से उसका शारीरिक रूप बिगड़ जाएगा. इसके बजाय, उसने बच्चों को गोद लेने पर जोर दिया. 

क्यों बढ़ी परेशानी
श्रीकांत ने आरोप लगाया कि 2022 में शादी करने के बाद से ही उनकी पत्नी के साथ रहना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि वह अक्सर उनसे झगड़ती थी और उनका साथ देने के बजाय, अपने परिवार के समर्थन से उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती है.

श्रीकांत के पेशेवर जीवन में भी यह परेशानी भरा रिश्ता घुलता गया. घर से काम करने के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी पर जानबूझकर शोर मचाने का आरोप लगाया. उनके अनुसार, वह उनकी ऑनलाइन मीटिंग के दौरान डांस करती थीं और तेज़ आवाज़ में संगीत बजाती थीं. 

45 लाख का तालाक
जब श्रीकांत ने तलाक की संभावना जताई तो उन्होंने दावा किया कि उनकी पत्नी ने अलग होने के लिए समझौते के तौर पर 45 लाख रुपये मांगे. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो पत्नी ने खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी और कई मौकों पर उन पर शारीरिक हमला भी किया.

 

Read more!

RECOMMENDED