कश्मीर बना राजस्थान! ऐसा लगता है मानो रेगिस्तान ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली हो, कड़ाके की ठंड से कांप रहा प्रदेश

शेखावाटी का सीकर, झुंझुनूं और चुरू जिला सबसे ज्यादा ठंडा रहा. फतेहपुर और चुरू में रात का तापमान जमाव बिंदु से नीचे रहा. झुंझुनूं के पिलानी में भी पारा जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया. मौसम रिपोर्ट के अनुसार रविवार को फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान -5.2 डिग्री रहा.

सर्दी इतनी है कि खेतों में ओस की बूंदें बर्फ बन गई
gnttv.com
  • जयपुर,
  • 19 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST
  • राजस्थान के कई जिलों में पारा शून्य से नीचे
  • मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए किया अलर्ट
  • शेखावटी में टूटा 10 साल का रिकॉर्ड

राजस्थान के कुछ जिले जम गए हैं. ऐसा वहां की तस्वीरें बयां कर रही है. ऐसा लगता है मानो कश्मीर और राजस्थान में अंतर मिट सा गया है. पूरे प्रदेश कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं. शेखावटी में 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. पिछले 10 सालों में पहली 19 दिसंबर को पारा -5.02 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

खेतों में जमी बर्फ
प्रदेश के कुछ जिलों में तापमान जीरो डिग्री के नीचे रहने के चलते कई जगहों पर खेतों में, बर्तनों में रखे पानी की बर्फ जम गई. सर्दी इतनी तेज थी कि दोपहर तक भी ठंड का असर नहीं हुआ. कुछ जिलों में धूप भी खिली लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ.

सीकर, झुंझुनूं और चुरू सबसे ठंडा
शेखावाटी का सीकर, झुंझुनूं और चुरू जिला सबसे ज्यादा ठंडा रहा. फतेहपुर और चुरू में रात का तापमान जमाव बिंदु से नीचे रहा. झुंझुनूं के पिलानी में भी पारा जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया. मौसम रिपोर्ट के अनुसार रविवार को फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान -5.2 डिग्री रहा.

तीन दिन तक अलर्ट
जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को शेखावाटी के सीकर, चूरू और झुंझुनूं सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शीतलहर के साथ सर्दी तेज रहने की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शेखावाटी इलाके में तापमान जमाव बिंदु के करीब रहने की संभावना है. अगर हवा की दिशा में बदलाव हुआ तो दो दिन बाद 23 दिसंबर तक तापमान में मामूली सुधार हो सकता है.

 

 

Read more!

RECOMMENDED