भारत में होली के साथ-साथ देखने को मिल सकते हैं बारिश के रंग, जानें कब और कहां बादल बिखेरेंगे अपने रंग?

होली के रंग के साथ इस बार शायद बारिश भी लोगों को अपना रंग दिखा सकती है. भारत में होली 14 मार्च हो मनाई जाएगी. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है.

कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

होली यूं तो रंगों का त्योहार है लेकिन इस बार मौसम भी अपना एक अलग रंग दिखाने को बेताब है. इस बार होली 14 मार्च की है और मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो रंगों में सराबोर होने से पहले शायद बारिश में भी भीगना पड़ेगा. पिछले कुछ दिनों से पूरे भारत में मौसम शुष्क यानी ड्राई बना हुआ है लेकिन आने वाले कुछ दिनों में हलचल बढ़ने वाली है.

रविवार से हिमालय में दस्तक दे सकता है वेस्टर्न डिस्टरबेंस
आमतौर पर सर्दियों के दौरान एक्टिव रहने वाला वेस्टर्न डिस्टरबेंस इस साल मार्च के महीने में भी सक्रिय दिखाई पड़ रहा है. फरवरी के खत्म होते-होते और मार्च की शुरुआत में एक मजबूत सिस्टम सक्रिय रहा, जिसने पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी की और मैदानी इलाकों में अच्छी खासी बारिश भी हुई. एक ऐसा ही पश्चिमी विक्षोभ रविवार को हिमालय के ऊपरी क्षेत्र में सक्रिय हो जाएगा और वहां पर बर्फबारी की शुरुआत कर देगा.

क्या कहती है अगले हफ्ते की भविष्यवाणी
मौसम विभाग ने जो अगले हफ्ते का पूर्वानुमान जारी किया है, उसके हिसाब से वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर न सिर्फ पहाड़ी क्षेत्रों में होगा बल्कि मैदानी इलाकों में भी होने की संभावना है. इस विक्षोभ की वजह से 9 से लेकर 14 मार्च तक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग इलाकों में बर्फबारी होगी. जबकि पंजाब में 12 से लेकर 14 मार्च तक बारिश का पूर्वानुमान है. हरियाणा और दिल्ली में 13 और 14 मार्च तक बारिश होगी वहीं पश्चिमी उत्तरप्रदेश में 14 मार्च यानि होली वाले दिन बारिश का अनुमान है.

तेज हवाओं से भी होगा सामना
दिल्ली और आसपास के इलाकों में 11 और 12 मार्च को तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. इन दोनों दिनों में पूरे इंडो गंगेटिक प्लेन में 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. होली से पहले सौराष्ट्र और कच्छ समेत गुजरात के इलाकों में हीट वेव चलने की भी आशंका है. गोवा और कोंकण में भी गर्मी खूब सताएगी.

 

Read more!

RECOMMENDED