सोशल मीडिया पर Reels की भरमार है. किसी को रील्स देखना पसंद है तो किसी को रील्स बनाना. तो कुछ ऐसे भी हैं जो दोनों काम करते हैं. रील्स देखना या बनाने में कोई हर्ज नहीं हैं, लेकिन जब किसी चीज की लत लग जाती है तो वह कहीं न कहीं नुकसानदायक साबित होता है.
ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के भोपाल में सामने आया है, जहां रील्स बनाने को लेकर दंपति की बीच विवाद खड़ा हो गया. और कोई ऐसा-वेसा विवाद नहीं, बल्कि इस विवाद के चलते दोनों ने एक-दूसरे की तलाक तक ले लिया. लेकिन इसमें एक बेकसूर मासूम की जान पिस गई. क्या है पूरा वाक्या आइए बताते हैं.
दरअसल भोपाल में एक 30 वर्षीय महिला को सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का शौक चढ़ गया. बताते चले कि महिला 12 साल से शादीशुदा है और 1 साल के बच्चे की मां भी है. महिला पेशे से एक प्ले स्कूल में काम करती है, जबकि उसका पति एक मजदूर है.
महिला ने जैसे-जैसे सोशल मीडिया पर रील्स बनाना शुरू किया तो उसकी रील्स लोगों को लुभाने लगीं. इसके अलावा उसे एक पहचान मिलने लगी समाज के बीच. साथ ही रील्स बनाने से वह अच्छी कमाई कर लेती थी. फ्री प्रेस जनरल की खबर के अनुसार वह रील्स बनाने से करीब ₹20 हजार महीना कमा लेती थी. और प्ले स्कूल से जो तनख्वाह आती थी वो अलग.
जैसे-जैसे महिला सोशल मीडिया पर छाने लगी तो अन्य रील्स क्रिएटर से उसका संपर्क होने लगा. वह लोग महिला के फोन पर कॉल भी करने लगे. साथ ही कई तो महिला से मिलने उसके घर तक जाने लगे. बस यहीं बात उसके पति को खटक गई. उसने महिला से रील्स बनाने के अपने शौक को बंद करने को कहा. जिसपर उसने साफ तौर पर मना कर दिया.
महिला का तो यहां तक कहना हैं कि उसका पति शराब पीता है, और उसके साथ मारपीट भी करता है. मामला जब कोर्ट में पहुंचा तो दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक लेना बेहतर समझा. हैरानी की बात यह है कि इस रिश्ते की नींव बहुत मजबूत थी लेकिन सोशल मीडिया ने उसे खोखला कर दिया.