Success Story: मीरा कुलकर्णी ने खड़ी की 8500 करोड़ी की स्किन केयर कंपनी.. फॉरेस्ट एसेंशियल्स, लेक्मे जैसे नामी ब्रांडों को दे रही हैं टक्कर

मीरा कुलकर्णी ने आयुर्वेदिक लग्जरी स्किन केयर प्रोडक्ट्स के बिजनस में जमाया नाम. खड़ा किया बिजनस स्किन केयर एसेंशियल्स. आज 8500 करोड़ रुपए है कीमत. ताज और ओबेरॉय जैसे नामी होटल है इनके ग्राहक. देशभर में खोले 155 स्टोर्स.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

बड़े बिजनस खड़े करने की बात करें तो इसमें ज्यादातर पुरुषों का नाम आगे आता है. जानें कितने ही पुरुष ऐसे हुए जिन्होंने जीरों से शुरू किया और मुश्किलों से लड़ते हुए करोड़ों का बिजनस खड़ा कर दिया. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि केवल पुरुष ही करोड़ों का बिजनस खड़ा कर रहे हैं. इस रेस में महिलाएं भी शामिल हैं. इस फेहरिस्त में ही एक ऐसा नाम है मीरा कुलकर्णी.

कौन है मीरा कुलकर्णी?
मीरा कुलकर्णी उत्तराखंड ही रहने वाली एक 45 वर्षीय महिला हैं, जो सिंग्ल मदर है, और कई मुश्किलों से लड़ते हुए उन्होंने अपना बिजनस खड़ा किया है. उनके बिजनस की वैल्यू 8500 करोड़ रुपए है, जो स्किन केयर प्रोडक्ट के मामले में कई नामी ब्रांड्स को टक्कर दे रहा है. उनके ब्रांड का नाम है फॉरेस्ट एसेंशियल्स. फॉरेस्ट एसेंशिय्स लग्जरी आयुर्वेदिक स्किन केयर प्रोडक्ट का एक ब्रांड है.

कहां से ली शिक्षा?
मीरा कुलकर्णी ने चेन्नई के एक कॉलेज से फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया है. साथ ही वह उत्तरांचल के टेहरी गढ़वाल से नाता रखती हैं. और इस जगह को भारत के आयुर्वेद का केंद्र माना जाता है. शायद यही एक कारण है कि मीरा ने अपना बिजनस आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स में स्थापित किया. इसके साथ ही उनकी कई अन्य चीज़ों में भी दिलचस्पी है. जिसमें पेंटिंग, पत्रकारिता, ऑर्गेनिक प्लांट और हर्बल कल्चर शामिल है.

आयुर्वेद में अपनी दिलचस्पी के चलते, मीरा ने कई वर्षों तक वैद्य और आज के युग के बायोकैमिस्ट के साथ काम किया. ताकि वह आयुर्वेद के प्रोडक्ट्स को बना सकें. आयुर्वेद पर रिसर्च के दौरान उन्होंने खास तौर पर इस तरह ध्यान दिया कि आयुर्वेद का प्रोडक्ट बने. साथ ही उसकी आयुर्वेदिक प्रोपर्टी भी उसमें रहे. जिससे उनका प्रोडक्ट लोगों के बीच अपनी जगह बना सके.

कैसे भरी फॉरेस्ट एसेंशियल्स ने उड़ान
फॉरेस्ट एसेंशियल्स की जर्नी में, मीरा ने एक आयुर्वेदिक साबुन का निर्माण किया. जिसके बाद उन्होंने उसे बेचना शुरू किया. लेकिन उनकी किसमत तब जागी जब एक होटल ने हयॉत रेसिडेंसी ने अपने होटलों के लिए उनसे साबुन खरीदें. जिसके बाद धीरे-धीरे उनके और भी आयुर्वेदिक प्रोडक्ट भी होटलों ने खरीदने शुरू कर दिए. आज की तारीख में मीरा कुलकर्णी की नेटवर्थ करीब 1200 करोड़ रुपए है.

क्या खास है फॉरेस्ट एसेंशियल्स में
फॉरेस्ट एसेंशिल्य एक पारंपरिक, लग्जरी आयुर्वेदिक स्किन केयसर ब्रांड है. जो यह दावा करता है कि उसके प्रोडक्ट्स में आयुर्वेद की मूल जड़े शामिल हैं. उनकी कंपनी का दावा है कि वह एकमात्र ऐसी भारतीय कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट्स का आइडिया, बनाने का तरीका, फॉर्मूला, मैन्यूफैक्चरिंग से लेकर सेल तक सब उसके अपने स्टोर में होती है. फॉरेस्ट एसेंशियल उन ब्रांड में भी शामिल है जो अपने प्रोजक्ट्स लग्जरी होटल जैसे ताज और ओबेरॉय की चेन को बेचता है. साथ ही कंपनी के देशभर में 155 स्टोर भी स्थापित है.

 

Read more!

RECOMMENDED