रेलवे में यात्रियों की सेफ्टी और सुरक्षा की जिम्मेदारी जीआरपी और आरपीएफ की है. यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत पर आरपीएफ की तरफ से तुरंत रिपोर्ट दर्ज करके केस दर्ज किया जाता है. नई दिल्ली पर ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसको आरपीएफ ने मात्र 24 घंटे में सॉल्व कर दिया.
दरअसल 16 सितंबर शुक्रवार को ट्रेन संख्या 12559 (शिवगंगा एक्सप्रेस) एस-2 में यात्रा कर रही एक महिला यात्री के पर्स से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 3 लाख 50 हजार रुपये के जेवर चोरी होने की सूचना आर.पी.एफ. को मिली, आर.पी.एफ. टीम ने 24 घंटे के अंदर सी.सी.टी.वी. फुटेज की मदद से महिला गिरोह को गिरफ्तार कर चोरी किए गए सभी जेवर को बरामद कर लिया.
कुछ इस तरह सॉल्व हुआ केस
दरअसल जब आरपीएफ ने स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज देखा तो उनको एक महिला बहुत तेजी के साथ हाथ में बैग लेकर जाती दिखी. आरपीएफ ने तुरंत उस महिला की जानकारी निकालनी शुरू की. हालांकि सीसीटीवी में काफी हद तक शक्ल साफ नहीं हो पा रही थी पर ये साफ था जो पर्स गायब हुआ है वो ये ही है. आरपीएफ ने अपने इनफॉर्मर की मदद ली, जिससे उन्हें जानकारी मिल की रेलवे स्टेशन पर 17 सितंबर को सूचना मिली कि गिरोह निजामुद्दीन मेट्रो के आसपास के इलाके में पाया जा सकता है.
उसके बाद निजामुद्दीन मेट्रो स्टेशन के आसपास के पूरे इलाके में जी.आर.पी. की मदद से तलाशी की गई और करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद गिरोह से एक सोने की चेन, एक जोड़ी ईयर टॉप, तीन सोने की अंगूठियां, एक मंगलसूत्र, एक सोने का मांग टीका, एक सोने का लॉकेट, एक सोने का इयर रिंग, एक सोने की नगेट और अन्य चांदी के जेवर बरामद किए गए. जेवरों की पहचान ट्रेन संख्या 12559 में यात्रा कर रही महिला यात्री ने की. आगे की कार्यवाही जी.आर.पी. कर रही है.