अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का जिम्मा महिला पुलिसकर्मियों को सौंपा गया है. यह ऐतिहासिक पहल गुजरात के नवसारी में लखपति दीदी सम्मेलन के दौरान होगी. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे और हेलीपैड से लेकर जनसभा स्थल तक उनकी सुरक्षा का जिम्मा पूरी तरह से महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में होगा.
सशक्त महिला पुलिसकर्मियों का योगदान
गुजरात के राज्यमंत्री हर्ष संघी ने बताया कि देश के इतिहास में यह पहली बार है जब केवल महिला पुलिसकर्मी ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पूरी सुरक्षा व्यवस्था को मैनेज करेंगी. उन्होंने कहा, "शायद ऐसा प्रयास हुआ रहा है जिसमें 100% हेलिपैड से रूट रूट से लेके सभा स्थल 100% पुलिस वो महिला पुलिस होगी."
प्रधानमंत्री मोदी को सुरक्षा प्रदान करेंगी महिलाएं
इस सुरक्षा घेरे में 2165 महिला पुलिस कांस्टेबल, 187 महिला पीएसआई, 19 महिला डीवाईएसपी, पांच महिला एसपी, एक महिला आईजीपी और एक महिला एडीजीपी शामिल होंगी. यह सभी महिला अधिकारी नवसारी के लखपति दीदी सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी को सुरक्षा कवच प्रदान करेंगी.
अपने अनुभव को देश के साथ साझा करेंगी महिलाएं
प्रधानमंत्री मोदी महिला सशक्तिकरण को लेकर कई बार सार्वजनिक तौर पर बोल चुके हैं. हाल ही में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को महिला शक्ति के हवाले करने का ऐलान किया था. इसके तहत समाज में अपनी खास पहचान बना चुकी महिलाएं अपने अनुभवों को देश की महिलाओं के साथ साझा करेंगी.
महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं
यह पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है. इससे न केवल महिलाओं को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि समाज में उनकी भूमिका को भी और मजबूती मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम से यह संदेश जाता है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और वे हर चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं.