बुक लवर्स के लिए सबसे ज्यादा बड़ा चैलेंज होता है सस्ती किताबें खरीदना, और अगर आप स्टूडेंट हैं तो आपके लिए ये परेशनी डबल हो जाती है, क्योंकि आपकी पॉकेट मनी आपको महंगी किताबें खरीदने की इजाजत नहीं देती हैं. हालांकि, ऐसे में सबसे अच्छा ऑप्शन होता है सेकंड हैंड बुक्स का. लेकिन बड़े शहरों में ऐसी दुकानें ढूढ़ना जो सेकंड हैंड किताबें देती हों, थोड़ा मुश्किल हो सकता है. तो चलिए वर्ल्ड बुक डे (World Book Day) के मौके पर आपको कुछ ऐसी जगहों का बारे में बताते हैं जहां से आप सस्ती और सेकंड हैंड किताबें खरीद सकते हैं.
1. थ्री एल लाइब्रेरी डेफ कॉल. मार्केट में स्थित ये लाइब्रेरी साल 1962 से है. यहां करीब बीस हजार से ज्यादा किताबें सेल पर हैं. इसके लिए आप इस लाइब्रेरी की मेम्बरशिप भी ले सकते हैं, और यहां मौजूद रोमांस, क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस वाली नॉवेल्स का मजा ले सकते हैं. इसके अलावा थ्री एल लाइब्रेरी में आपको सेल और रेंट के लिए डीवीडी कलेक्शन भी मिल जायेगा. सबसे अच्छी बात है कि यहां जो भी किताबें हैं वो आपको आधे रेट पर मिलेंगी.
लोकेशन: थ्री एल लाइब्रेरी - 49, मेन मार्केट, डेफ कोलो
2. ओम बुक शॉप
दिल्ली में कनॉट प्लेस एक ऐसा इलाका है जहां फिक्शन से लेकर नॉन-फिक्शन तक सभी किताबें मिल जाती हैं. चाहे वह नुक्कड़, छिपी हुई कोई दशकों पुरानी किताबों की दुकान हो या सेकेंड-हैंड नॉवेल, सीपी में आपको सब मिल सकता है. ऐसी ही एक छोटी सी दुकान पीवीआर प्लाजा के पास है, जहां 100 रुपये से 200 रुपये की कीमत में आपको बेहतरीन किताबें मिल सकती हैं, जिनसे आप अपनी घर की लाइब्रेरी बना सकते हैं. साथ ही, एफ-ब्लॉक के फुटपाथ पर, पुरानी किताबें 80 से 200 रुपये के बीच की कीमत पर आपको मिल जाएंगी.
लोकेशन: ओम बुक शॉप - जय सिंह मार्ग, हनुमान रोड एरिया, सीपी
3. द बिग बुक बाजार
अगर आप बुक कवर हैं और आप चाहते हैं कि आप भी अपने घर में एक लाइब्रेरी बनाएं तो इसके लिए एक बेस्ट जगह है. ये जगह है द बिग बुक बाजार. सबसे ख़ास बात ये है कि यहां किताबें एक दो के हिसाब से नहीं बल्कि किलो के हिसाब से मिलती हैं. जी हां, दुकान में जॉन ग्रिशम, डेनिएल स्टील से लेकर डैन ब्राउन और जेफरी आर्चर जैसे लोकप्रिय लेखकों की किताबें आपको मिल जायेगीं. और वो भी केवल 100 रुपये और 200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से.
लोकेशन: द बिग बुक बाजार - 3531, एन.एस.मार्ग, दरियागंज
4. राम गोपाल शर्मा एंड संस
इस जगह पर आपको खरीदने, पढ़ने और उधार के लिए किताब मिल जाएंगी. यहां आपको स्टीफन किंग और जॉन ग्रिशम की किताबें सबसे सस्ती कीमत पर मिल जाएंगी. अगर आप थ्रिलर लवर हैं तो कुल 100 रुपये, 150 रुपये या 200 रुपये में किताब ले जाएंगे. इसके कुछ किताबें यहां आधे एमआरपी पर मिल जाएंगी.
लोकेशन: राम गोपाल शर्मा एंड संस - 44 शंकर मार्केट, सीपी
5. बुक अफेयर
दरियागंज में बुक अफेयर नाम की इस किताब में आपके आपकी पसंदीदा नॉवेल्स सस्ते दामों पर मिल जाएगी. हालांकि, यहां किताबों की भरमार है, तो हो सकता है यहां किताबें खोजना आपके लिए एक समुद्र में गौता लगाने जैसा हो. यहां निकोलस स्पार्क्स, सेसिलिया से लेकर स्टीफन किंग और ली चाइल्ड तक, सभी की किताबें एक किलो के 100-200 रुपये में मिल रही हैं.
लोकेशन: बुक अफेयर - 3531, नेताजी सुभाष मार्ग, कुचा लाल मान, दरियागंज
6. लिब्रा बुक शॉप
हालांकि, नोएडा में सस्ते दामों पर फिक्शन नॉवेल्स खरीदने के लिए ज्यादा दुकाने नहीं हैं. लेकिन यहां एक दो जगह हैं जो अक्सर बुक लवर्स को खूब पसंद आती हैं. आटा मार्केट में लिब्रा बुक शॉप उन जगहों में से एक है. यहां आधे एमआरपी पर नॉवेल उपलब्ध हैं. हालांकि, आप अगर भावतौल में पक्के हैं तो इनकी कीमत आप 80 से 200 रुपये तक लगवा सकते है.
लोकेशन: लिब्रा बुक शॉप - न्यू सुनेहरी मार्केट, सेक्टर 27, आटा, नोएडा
7. संडे बुक मार्केट
संडे बुक मार्केट के बारे में किस बुक-गीक ने नहीं सुना है? सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम तक चलने वाला यह बाजार आसफ अली रोड के फुटपाथों से होते हुए बहादुर शाह जफर मार्ग और दरियागंज के घाटों तक जाता है. यहां से आप कई सारी नॉवेल्स कुल 100 रुपये प्रति किलो में खरीद सकते हैं.
लोकेशन: संडे बुक मार्केट - आसफ अली रोड, चट्टा लाल मिया, चांदनी महल, दरियागंज